तुर्की ने शरणार्थियों को 'वापस भेजा'

इमेज स्रोत, AP
अगर दावों को मानें तो तुर्की अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन करके सीरियाई शरणार्थियों को वापस उनके देश भेज रहा है.
शरणार्थियों ने बीबीसी की एक जांच रिपोर्ट में बताया है कि तुर्की से ग्रीस जाने की कोशिश कर रहे शरणार्थियों को हिरासत में लिया जा रहा है.
साथ ही उन्हें स्वेच्छा से घर लौटने के लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
इसके बाद उन्हें वापस सीरिया भेजा जा रहा है.

इमेज स्रोत, AP
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुताबिक़ उसे लगता है कि हज़ारों शरणार्थियों को वापस सीरिया भेजा जा चुका है.
तुर्की सरकार ने इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया है.
अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों के तहत कोई देश लोगों को ज़बरन युद्धक्षेत्र में नहीं भेज सकता.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












