'तुर्की में प्रवासियों की पिटाई'

इमेज स्रोत,
बीबीसी को एक वीडियो दिया गया है जिसमें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रबर-बोट पर सवार होकर तुर्की से ग्रीस जा रहे प्रवासियों को तुर्की के कोस्टगार्ड पीट रहे हैं.

इमेज स्रोत, AP


इमेज स्रोत, AFP
बीबीसी को यह फुटेज ग्रीस के लेसबोस द्वीप पर मौजूद एक वॉलंटियर ने भेजा, जिसका दावा है कि यह घटना शनिवार की है. प्रवासियों का आरोप है कि तुर्की के कोस्टगार्ड्स ने उन पर हमला किया. लेकिन कोस्टगार्ड्स का कहना है कि उन्होंने प्रवासियों को चोट पहुँचाए बिना बोट रोकने की कोशिश की थी. इस बीच तुर्की और यूरोपीय संघ शरणार्थियों की आवाजाही को नियंत्रित करने के नए उपायों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं. यूरोप दूसरे विश्वयुद्ध के बाद अब तक के सबसे बड़े शरणार्थी संकट से जूझ रहा है. बीते साल 10 लाख से अधिक लोग ग़ैरक़ानूनी तरीके से बोट के ज़रिए यूरोपीय संघ में दाखिल हुए थे. इनमें से अधिकतर लोग तुर्की से ग्रीस जा रहे थे. इनमें से ज़्यादातर लोग सीरियाई हैं, जो अपने देश में चार साल से जारी गृहयुद्ध की वजह से पलायन कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








