रोहानी के लिए ढंक दी गईं नग्न मूर्तियां

कैपिटोलिन म्यूज़ियम

इमेज स्रोत, EPA

ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी की मेज़बानी में इटली ने नग्न मूर्तियों को ढंकवा दिया.

राष्ट्रपति रोहानी और इतालवी प्रधानमंत्री मातेओ रेंज़ी ने रोम के कैपिटोलिन म्यूज़ियम में मुलाक़ात की.

इस दौरान इतालवी कंपनियों ने ईरान के साथ व्यापारिक करारों पर दस्तखत भी किए.

म्यूज़ियम की कई नग्न मूर्तियों को कार्डबोर्ड से ढंक दिया गया था ताकि ईरानी राष्ट्रपति खुद को अपमानित महसूस ना करें.

रोहानी

इमेज स्रोत, EPA

इटली ने आधिकारिक भोज में वाइन भी नहीं परोसी. रोहानी जब फ्रांस गए तो वहां ऐसा नहीं हुआ.

इस्लामिक रिपब्लिक ईरान में शराब के इस्तेमाल को लेकर बेहद सख़्त क़ानून हैं.

रोहानी पांच दिन की यात्रा पर यूरोप में हैं इस दौरान वो आर्थिक संबंधों को मज़बूत बनाने में जुटे हैं.

ईरान के परमाणु कार्यक्रम से पीछे हटने के बाद पश्चिमी देशों ने उस पर लगे प्रतिबंध हटा लिए हैं.

रोहानी

इमेज स्रोत, Reuters

ईरानी राष्ट्रपति ने इस दौरान कहा,’’ईरान पूरे इलाक़े में सबसे सुरक्षित और स्थिर देश है.’’

रोहानी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि चरमपंथ से लड़ने में विकास अहम होगा, उनका कहना था, ''बेरोज़गारी चरमपंथियों के लिए सैनिक पैदा करती है.’’

सोमवार को ईरान और इटली की कंपनियों के बीच 12 अरब अमरीकी डॉलर की कीमत के करारों पर दस्तखत हुए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)