गोली का रास्ता बदलने के लिए जादू-टोना

इमेज स्रोत, Getty
इराक़ सरकार का कहना है कि देश में जादू-टोने का इस्तेमाल बढ़ रहा है और इसके ख़िलाफ़ अभियान चलाया गया है.
मीडिया की ख़बरों में कहा गया है कि नौकरियां पाने, वैवाहिक जीवन और यहाँ तक कि सैन्य समस्याओं के समाधान तक के लिए जादू-टोने का सहारा लिया जा रहा है.
दावा किया गया है देश में 5,000 से अधिक लोगों जादू-टोना करते हैं. इनमें से कुछ ताबीज़ और दूसरे नुस्खों के लिए हज़ारों डॉलर वसूल रहे हैं.
इराक़ के गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि वह इन ढोंगियों के ख़िलाफ़ सख्ती से पेश आएगा. मंत्रालय का कहना है ये लोग देश में हालात का ‘ग़लत फ़ायदा’ उठा रहे हैं.
मंत्रालय के प्रवक्ता ने इराक़ के अल-मादा न्यूज़ पोर्टल से कहा कि जादू-टोना करने पर क़ानून की धारा 248 के तहत प्रतिबंध लगाया गया है. इन्हें अनुच्छेद 46 के तहत ‘ढोंगी’ माना गया है.

इमेज स्रोत, Getty
गृह मंत्रालय का कहना है कि काला जादू और जादू-टोने को तभी ख़त्म किया जा सकता है जब लोग सांस्कृतिक मूल्यों की तरफ लौटेंगे और नागरिक उन ‘धार्मिक और सामाजिक नियमों का पालन करेंगे जहाँ जादू-टोने को धोखाधड़ी की श्रेणी में रखा जाता है.’
लेकिन यहां जादू कई लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अल-अरबी अल-जदीद अख़बार का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारी भी जादू-टोने और ताबीज़ जैसे नुस्खों को आज़मा रहे हैं.
अख़बार का कहना है कि बाज़ार में कई तरह के ‘जादुई ताबीज़’ उपलब्ध हैं. इनमें सबसे महंगा ताबीज़ 1000 डॉलर तक का है जो कथित तौर पर 'गोलियों का रास्ता बदल देता है.'

इमेज स्रोत, AFP
ख़बर में कहा गया है कि ऐसे ताबीज़ सैन्य अधिकारियों और राजनेताओं में ख़ासे लोकप्रिय हैं.
काले जादू के अलावा इराक़ में कथित तौर पर बड़ी तादाद में ‘तांत्रिक’ हैं जो अपने पास जिन्न होने का दावा करते हैं.
तांत्रिक करार अल किनानी ने इराक के टेलीविजन चैनल अल सुमाइरा को बताया कि जादू टोना करने वालों और आध्यात्मिक तंत्र विद्या देने में साफ़-साफ़ अंतर है. जहाँ काले जादू में ‘शैतान को जरिया बनाया जाता है’, वहीं तंत्र विद्या ‘खुदा में यकीन और कुरान की आयतों पर आधारित है.’
जादू-टोने से देश पर नकारात्मक असर पड़ने की चिंताओं के बीच इसने कई लोगों को फ़ायदा पहुँचाया है.

इमेज स्रोत, Getty
बग़दाद में जड़ी-बूटियां बेचने वाले मुदाफर अल उबायदी ने अल-अरबी अल-जदीद को बताया कि जादू-टोने के चलते उनका कारोबार तेज़ी से बढ़ा है क्योंकि तंत्र-मंत्र में कई तरह की जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल भी होता है.
उन्होंने कहा, “कभी-कभी मुझे कुछ अजीब जड़ी-बूटियों के ऑर्डर मिलते हैं. जब मैं पूछता हूं कि किस लिए, तो पता चलता है कि इन्हें तांत्रिकों ने मंगाया है.”

इमेज स्रोत, Reuters
इराक़ के एक गैर सरकारी संगठन के लिए काम कर रही सुमाया हिशाम का कहना है,"यह सही है कि मेसोपोटामिया के समय से ही यहां कालू जादू रहा है."
उनका कहना है कि लोगों के बीच इस प्राचीन ‘अंधविश्वास’ के बढ़ने की वजह ग़रीबी और शिक्षा मानकों का कमज़ोर पड़ना है.
उनका कहना है कि तांत्रिक लोगों की ‘विपत्ति, जागरूकता की कमी और भोलेपन’ का फ़ायदा उठाते हैं.
<bold>(<link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/monitoring" platform="highweb"/></link> दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की ख़बरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं. बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












