जब अजगर ने किया बेडरूम पर कब्ज़ा

इमेज स्रोत, Dave Goodwin
ऑस्ट्रेलिया के एक घर की छत पर 10 वर्षों से एक बड़ा अजगर रहता था. इस अजगर ने घर के मास्टर बेडरूम में घुसने की कोशिश की थी.
सुबह उठने पर क्वींसलैंड, मिशन बीच की ट्रिना हिब्बर्ड ने 5.2 मीटर के मोंटी नाम के अजगर को अपने ड्राइंग रूम से लेकर बेडरूम में पसरा पाया.

इमेज स्रोत, Trina Hibberd
सांप पकड़ने वाले डेव गुडविन के आने से पहले मोंटी बिजली से चलने वाले एक लैंप को गिरा चुका था.
गुडविन ने एक टब के अंदर डालने से पहले सांप को अपनी बांह पर लिपटने के लिए उकसाया. उन्होंने चिमटे से उसे सिर के पास से पकड़ा.
गुडविन ने बीबीसी को बताया कि टब में डालने से पहले 40 किलो का ये सांप उनकी बांह तोड़ने के लिए जकड़ रहा था.

इमेज स्रोत, Dave Goodwin
उन्होंने बताया, "जब आप इनके नजदीक जाते हैं ये अपने गले से असली गहरी आवाज़ करते हैं, जिसका मतलब होता है-- मेरे नजदीक मत आना.
हिब्बर्ड ने बताया कि उनके घर पर रह रही एक दोस्त ने सबसे पहले इस विशालकाय सांप को देखा था.

इमेज स्रोत, Dave Goodwin
उन्होंने बीबीसी को बताया कि "मैं अनुमान लगाती हूं कि ये थोड़े से खाने के लिए या हैलो कहने आया था...मुझे पता नहीं है."
लेकिन वह मानती हैं कि ये उनकी घर की छत में कई वर्षों से रह रहा था. वह कहती हैं कि मोंटी अब सांपों के स्वर्ग में चला गया है.
मोंटी को इलाके के गंदे तालाब में छोड़ दिया गया है, उम्मीद की जा रही है वह वहां चूहों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












