पालतू अजगर ने बस ले ही ली थी जान

इमेज स्रोत, Captive Born Reptiles
अमरीका में एक पेट स्टोर का कर्मचारी 20 फुट लंबे अजगर के जकड़े जाने से लगभग मरते मरते बचा.
केंट्की के मौजूद स्टोर में हादसा तब हुआ जब टेरी विलकेन्स अजगर को खाना खिला रहे थे.
पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो अजगर ने विलकेन्स को जकड़ रखा था.
टेरी विलकेन्स की सांस रूकी हुई थी हालांकि बाद में उनकी सांसे बहाल हो गईं.
फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
बीस फ़ीट लंबे इस अजगर का वज़न 56 किलो था.
न्यूपोर्ट केंट्की पुलिस प्रमुख टॉम कॉलिन्स ने दैनिक अखबार <link type="page"><caption> 'सिनसिनाती एनक्विरर</caption><url href="http://www.cincinnati.com/story/news/2015/10/05/animal-store-owner-crushed-python/73396696/" platform="highweb"/></link>' को बताया, "ईश्वर की दया से पुलिस अधिकारी को मालूम था कि अजगर से कैसे निपटते हैं."
पुलिस अधिकारी ने अजगर का सर हाथ से दबोचा और फिर विलकेन्स उसकी जकड़ से बाहर निकाले गए.
इधर टेरी विलकेन्स की बेटी ने कहा है कि मामले को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है और उनके पिता कभी भी ख़तरे में नहीं थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












