दुनिया के 'सबसे लंबे' अजगर की मौत

इमेज स्रोत, Malaysia Civil Defence Department

मलेशिया में अधिकारियों के मुताबिक़ एक निर्माण स्थल पर, एक मरा हुआ विशालकाय अजगर पाया गया है. माना जा रहा है कि इंसान की पकड़ में आया यह अब तक का सबसे लंबा अजगर है.

यह अजगर क़रीब आठ मीटर यानी 26 फ़ुट का है. इसे गुरुवार को पेनांग द्वीप में एक टूटे हुए पेड़ के नीचे पाया गया.

गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के मुताबिक़, अब तक पकड़ा गया सबसे लंबा सांप 7.67 मीटर यानी 25 फ़ुट का था.

इमेज स्रोत, Malaysia Civil Defence Department

पेनांग के दक्षिण-पश्चिम ज़िले के सिविल डिफ़ेंस विभाग के ऑपरेशन्स प्रमुख हेर्मे हेरिस्याम ने बीबीसी को बताया कि रविवार को अंडे देने के बाद इस विशालकाय अजगर की मौत हो गई.

अमरीका के मिसोरी के कंसास सिटी में एक घर में 150 किलो के एक धारीदार अजगर 'मिडोसा' को पकड़कर रखा गया है.

माना जा रहा है कि मलेशिया का यह सांप भी एक धारीदार अजगर है. हालांकि आधिकारिक रूप से आंकड़े इकट्ठा करने वालों ने अभी तक इसकी लंबाई नहीं मापी है.

इमेज स्रोत, Malaysia Civil Defence Department

हेर्मे हेरिस्याम ने बताया कि इस सांप का वजन 250 किलोग्राम है और इसे पकड़ने में 30 मिनट लग गए.

सिविल डिफ़ेंस के ही एक और अधिकारी मुहम्मद एज़ात के मुताबिक़, सांप को पकड़ने के दौरान ग़ौर किया गया कि यह संभवतः अंडों के चारों ओर कुंडली मारकर बैठा है.

इस सांप को सरकारी वन्य विभाग को सौंपा जाना था, लेकिन उससे पहले ही इसकी मौत हो गई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)