टॉयलेट में बैठे आदमी पर नीचे से अजगर का हमला

इमेज स्रोत, APBBTV CH7

थाईलैंड में एक व्यक्ति पर टॉयलेट में 3 मीटर लंबे अजगर ने ऐसा हमला किया कि उसे अस्पताल जाना पड़ा.

अजगर ने इस युवक के लिंग पर दांत गड़ाकर बुरी तरह जख्मी कर दिया.

बैंकॉक के चाचोएंगसाओ प्रांत में रहने वाले 38 साल के अट्टापोर्न बूनमैकचुए जब बुधवार की सुबह टॉयलेट गए तो सबकुछ सामान्य था.

बूनमैकचुए जब टॉयलेट सीट पर बैठे तो उन्हें अचानक तेज दर्द महसूस हुआ. जब उन्होंने झुककर देखा तो उनके होश उड़ गए.

एक अजगर ने उनके लिंग को अपने विषैले दांतों में जकड़ लिया था.

इमेज स्रोत, APBBTV CH7

बूनमैकचुए ने बैंकॉक पोस्ट को बताया, "यूं लगा जैसे किसी ने मेरा लिंग शरीर से अलग कर दिया हो. अजगर इसे बुरी तरह खींच रहा था."

पोस्ट की जानकारी के मुताबिक अजगर ने अट्टापोर्न को ज़मीन पर गिराने की कोशिश की, तब उन्होंने मदद के लिए अपनी पत्नी और पड़ोसियों को बुलाया.

अट्टापोर्न ने थाई टीवी को बताया कि उनकी पत्नी ने अजगर से छुटकारा पाने के लिए उसके गले में रस्सी बांधी ताकि वह अपने जबड़े खोल दे.

बाद में बड़ी मुश्किल से उन्हें अजगर की पकड़ से आजाद कराया जा सका.

इसके बाद टॉयलेट तोड़ा गया और अजगर को निकाला गया. अजगर सीवर पाइप के जरिये टॉयलेट तक आया था.

इमेज स्रोत, AP BBTV CH7

अजगर को वापस जंगल छोड़ दिया गया है.

डॉक्टरों के अनुसार अट्टापोर्न की हालत में सुधार हो रहा है. अट्टापोर्न ने कहा है कि वे अब घर में सिटिंग टॉयलेट लगवाएंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)