फ़ेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान हत्या

इमेज स्रोत,
अमरीका के शिकागो शहर में एक युवक को फ़ेसबुक पर लाइव चैट के दौरान गोली मार दी गई है.
पुलिस से मुताबिक़ यह घटना शुक्रवार की है, जिसमें 28 साल के एंटोनियो पर्किंस को सिर और गले पर गोली मारी गई.
फ़ेसबुक पर यह वीडियो 7 लाख़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
वीडियो से पता चलता है कि गोलियों की आवाज़ आने से पहले एंटोनियो कुछ लोगों से बात कर रहे थे. फिर साथ में मौजूद लोगों के रोने और चिल्लाने की आवाज़ें आने लगी.

इमेज स्रोत, GETTY
इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है.
फ़ेसबुक पर अब भी यह वीडियो चेतावनी के साथ मौजूद है. फ़ेसबुक के एक प्रवक्ता का कहना है कि यह वीडियो कंपनी की नीतियों के ख़िलाफ़ नहीं है, फ़ेसबुक उन वीडियो को हटा देता है, जिसमें हिंसा को बढ़ावा दिया जाता है.
तीन महीने में शकागो में यह दूसरी घटना है, जब फ़ेसबुक पर लाइव के दौरान किसी की हत्या कर दी गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहाँ क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












