दो साल के बच्चे को मगरमच्छ ले गया

घटना ग्रैंड फ्लोरिडियन रिसॉर्ट के नजदीक घटी है.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, घटना ग्रैंड फ्लोरिडियन रिसॉर्ट के नजदीक घटी है.

अधिकारियों के अनुसार अमरीका के ऑरलैंडो में डिज़्नी रिसॉर्ट के पास घूमने गए एक दो साल के बच्चे को मगरमच्छ खींचकर पानी में ले गया है.

फ्लोरिडा पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी है.

जेर्री डेमिंग्स शेरिफ के अनुसार मंगलवार को नेब्रास्का का एक परिवार अपने तीन बच्चों के साथ ग्रैंड फ्लोरिडियन रिसॉर्ट एंड स्पा के पास सुस्ता रहे थे.

तब स्थानीय समय के अनुसार रात के 9.16 बजे थे. तभी पानी में से एक मगरमच्छ आया और तीन में से एक बच्चे को खींच कर ले गया.

शेरिफ ने बताया कि बच्चे के पिता उसे बचाने पानी में कूद पड़े. उन्होंने मगरमच्छ से बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की मगर नाकाम रहे.

डेमिंग्स बताते हैं कि बच्चे की तलाश में 50 पुलिस और वन्यजीव विशेषज्ञ लगे हुए हैं.

ग्रैंड फ्लोरीडियन डिज़्नी का एक भव्य सैरगाह है. यह डिज़्नी के मैजिक किंगडम पार्क के पास स्थित है.

डिज़्नी प्रवक्ता के अनुसार कंपनी इस घटना से 'सकते' में है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)