तैरने गई महिला को मगरमच्छ ने ग़ायब किया

इमेज स्रोत, Thinkstock
रात के समय बीच पर तैराकी करने के फैसला एक ऑस्ट्रेलियाई महिला के लिए ख़तरनाक साबित हुआ.
ऑस्ट्रेलिया के थार्टन बीच पर मगरमच्छ ने पानी में उस महिला पर हमला बोल दिया. माना जा रहा है कि उस महिला के बचने की उम्मीद कम है.
उत्तरी क्वींसलैंड प्रांत में केयर्न्स के डेंट्री नेशनल पार्क में 46 साल की एक ऑस्ट्रेलियाई महिला शाम को अपनी एक दोस्त के साथ बीच पर टहल रही थी.
द ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के अनुसार, इस इलाक़े में 2009 में ऐसी ही घटना घटी थी.
मीडिया में आई ख़बरों में कहा गया है कि जब मगरमच्छ ने उस पर हमला किया तो वो कमर भर पानी में थी.
पुलिस प्रवक्ता रसेल पार्कर ने कहा, "महिला की सुरक्षा को लेकर हम बेहद चिंतित हैं."
उन्होंने कहा, "जब हमला हुआ तो उसकी दोस्त ने दौड़कर लोगों को इस घटना की जानकारी दी और तभी से पुलिस और संबंधित विभागों को अलर्ट जारी कर दिया गया है."
पार्कर के अनुसार, दोनों बीच पर टहल रहे थे और फिर तैरने का फैसला लिया, लेकिन शायद वे ख़तरों के प्रति सतर्क नहीं थीं.

इमेज स्रोत, EPA
नाइन न्यूज़ के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने महिला की चीख़ सुनी, जो चिल्ला रही थी, "एक मगरमच्छ ने मुझे पकड़ लिया है."
घटना रात में हुई थी, लेकिन बचाव कार्य में हेलीकॉप्टर की मदद सोमवार सुबह ही ली जा सकी.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस इलाक़े में काफी संख्या में मगरमच्छ पाए जाते हैं.
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने इलाक़े के जन प्रतिनिधि वॉरेन एंस्च ने कहा, "यहां हर तरफ़ चेतावनी वाले बोर्ड लगे हैं. इस घटना से बचा जा सकता था."
उन्होंने कहा, "आप इंसानी बेवकूफ़ियों को नहीं रोक सकते. अगर आप रात के दस बजे तैरने जा रहे हैं तो आप किसी का भोजन बनने जा रहे हैं."
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, ऑस्ट्रेलिया के उष्णकटिबंधीय उत्तरी इलाक़े में मगरमच्छ आम तौर पर पाए जाते हैं और हर साल लगभग दो लोग इनके शिकार होते हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












