एक दुनिया मगरमच्छों की ...

मगरमच्छ को दुनिया के लुप्त हो रहे जीवों की सूची में रखा जाता है. लेकिन फिलिपींस के क्रोकोडाइल फॉर्म 'नोअह आर्क' में मगरमच्छों की अपनी एक दुनिया है.

फिलिपींस का मगरमच्छ फॉर्म

इमेज स्रोत, AFP

'नोअह आर्क' में दुर्लभ प्रजाति के मगरमच्छों के अंडे लाकर उनका कृत्रिम तरीके से प्रजनन किया जाता है. यहाँ इनकी तादाद इतनी ज्यादा है कि उन्हें जंगलों में यूहीं नहीं छोड़ा जा सकता है.

फिलिपींस का मगरमच्छ फॉर्म

इमेज स्रोत, AFP

पलावन वाइल्ड लाइफ़ रेस्क्यू एंड कंजर्वेशन सेंटर में 'नोअह आर्क' दो हेक्टेयर में फैला हुआ है.

फिलिपींस का मगरमच्छ फॉर्म

इमेज स्रोत, AFP

क्रोकोडाइलस मिंडोरेन्सिस नाम की ये प्रजाति कभी दक्षिण पूर्वी एशिया के ताजे पानी के झीलों और नदियों में बड़ी तादाद में पाई जाती थी लेकिन फैशन उद्योग के लिए होने वाले अवैध शिकार के कारण इनको बड़ी संख्या में मार दिया गया.

फिलिपींस का मगरमच्छ फॉर्म

इमेज स्रोत, AFP

खारे पानी की झीलों में पाये जाने वाले मगरमच्छों की दूसरी प्रजातियों से मनुष्यों के भय और रिहाइश की कम पड़ती जगह की कीमत इन्हें भी चुकानी पड़ी.

फिलिपींस का मगरमच्छ फॉर्म

इमेज स्रोत, AFP

1987 में किए गए एक सर्वे में इस प्रजाति के मगरमच्छों की संख्या का 250 के करीब अनुमान लगाया गया था और उसके बाद फिलिपींस की सरकार ने इनके संरक्षण के लिए कदम उठाये.

फिलिपींस का मगरमच्छ फॉर्म

इमेज स्रोत, AFP

साफ पानी में पाये जाने वाले मगरमच्छों की लंबाई 10 फीट से ज्यादा नहीं होती है. इन्हें शर्मीले जानवरों में शुमार किया जाता है. मगरमच्छों की अन्य बड़ी प्रजातियों की तुलना में क्रोकोडाइलस मिंडोरेन्सिस अपेक्षाकृत छोटे शिकार से अपना पेट भरते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>