पैसा वसूलता था मगरमच्छ

इटली पुलिस का कहना है कि उसने एक मगरमच्छ बरामद किया है जिसका इस्तेमाल माफिया के लोग लोगों को डरा धमका कर पैसे वसूलने के लिए करते थे.
चालीस किलो वज़न का यह मगरमच्छ साढे पाँच फुट लंबा था.
इसे दक्षिणी शहर कसेरटा में एक तलाशी के दौरान एक घर में पाया गया.
पुलिस का कहना था कि इसे छत पर ऐसी जगह रखा गया था जहाँ यह लोगों को नज़र आता था और इसे ज़िंदा ख़रगोश खिलाया जाता था.
पुलिस ने माफिया पर गैर कानूनी तौर से जानवर रखने का केस दर्ज किया है.
मगरमच्छ को पुनर्वासन केंद्र भेज दिया गया है.
इटली के माफिया विरोधी दस्ते के मुखिया मौरोजिय़ो वैलोन ने कहा है कि मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर रखा गया था जहाँ उच्च तकनीकी वीडियो निगरानी की व्यवस्था थी.
उनका कहना था कि इस घर का मालिक कई गिरोह चलाता था.
यह इलाक़ा नेपल्स माफिया के कमोरा गिरोह का कार्यक्षेत्र है.












