मच्छर ने नहीं मगरमच्छ ने काटा

मगरमच्छ
इमेज कैप्शन, रिसॉर्ट ने घटना से सबक लेते हुए चेतावनी बोर्ड लगा दिया है.

मलेशिया के एक रिसॉर्ट में छुट्टियाँ बिता रहे एक व्यवसायी को गोल्फ़ ख़ेलने के दौरान मगरमच्छ ने काट लिया जिसकी क़ीमत रिसॉर्ट मालिक को चुकानी पड़ी.

48 वर्षीय हॉंग की सियोंग की गेंद गोल्फ़ खेलने हुए गुम हो गई.

वे इसे ढूंढने की कोशिश कर रहे थे कि बगल में ही दलदली ज़मीन पर लेटे मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया.

सियोंग के एक पैर को मगरमच्छ ने बुरी तरह काट लिया. हालाँकि मगरमच्छ के सिर पर वार कर वे जान बचाने में कामयाब रहे.

घाव इतना गहरा था कि उन्हें 38 टाँके लगवाने पड़े.

ये मामला वर्ष 2004 का है जब सियोंग आ फामोसा गोल्फ़ रिसॉर्ट में छुट्टियों का आनंद ले रहे थे.

इस घटना के बाद व्यवसायी ने रिसॉर्ट मालिक के ख़िलाफ़ अदालत का दरवाजा खटखटाया और छह साल बाद उन्हें मुआवजा देने का आदेश पारित किया गया है.

उनके वकील केपी वोंग ने बताया कि रिसॉर्ट मालिक ने हर्जाने के तौर पर तीस हज़ार डॉलर देने की पेशकश की जिसे सियोंग ने मान लिया है.

इस घटना से सबक लेते हुए रिसॉर्ट मालिक ने मगरमच्छ के रहने के स्थान पर चेतावनी बोर्ड लगा दिया है.