'पत्नी को थी मतीन की योजना की भनक'

इमेज स्रोत, CBS NEWS
अमरीकी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक अमरीकी प्रांत फ़्लोरिडा के ऑरलैंडो शहर के एक नाइट क्लब में हमला करने वाले उमर मतीन की पत्नी को संभवत उनकी योजना की जानकारी थी.
अफ़ग़ान मूल के अमरीकी नागरिक मतीन ने गे नाइट क्लब में अंधाधुंध गोलीबारी की थी. इस हमले में उसके समेत 50 लोग मारे गए थे.

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी नेटवर्क 'एबीसी' के मुताबिक उमर की पत्नी नूर मतीन ने इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को बताया है कि वो एक बार मतीन को पल्स नाइट क्लब लेकर गई थीं. जिस वक्त उमर नाइट क्लब का मुआयना करने पहुंचा था, गाड़ी वो चला रही थीं. उमर ने जिस वक्त हथियार खरीदे तब भी वो उनके साथ थीं.
नूर मतीन के ख़िलाफ़ अधिकारी केस दर्ज करने को लेकर विचार कर रहे हैं क्योंकि वे इस मामले में जो जानती थीं, उसके बारे में सूचना नहीं दी थी.

इमेज स्रोत, AP
अमरीकी राष्ट्रपति बराक़ ओबामा ने ऑरलैंडो की घटना को 'घर में ही पनपे उग्रवाद का नतीजा' बताया था.
मतीन ने गे नाइटक्लब में अंधाधुंध गोलीबारी की थी और इस हमले में हमलावर समेत क्लब में 50 लोग मारे गए थे और 53 घायल हो गए थे.
इसे हाल के वर्षों में अमरीकी इतिहास में सबसे बड़ी गोलीबारी की घटना बताया जा रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












