'हमलावर ने लौटकर लोगों पर दोबारा फ़ायर किया'

उमर मतीन

इमेज स्रोत, CBS

अमरीकी प्रांत फ़्लोरिडा के ऑरलैंडो शहर के गे नाइटक्लब में आने वाले ग्राहकों का कहना है कि हमलावर उमर मतीन वहां कई बार आ चुका था.

वहां के एक नियमित कस्टमर जिम वान हॉर्न का दावा है कि 29 वर्षीय उमर मतीन को पल्स नाइट क्लब में 'पुरुषों को अपनी ओर आकर्षित' करते देखा गया था.

यह भी पता चला है कि मतीन ने गे डेटिंग ऐप का इस्तेमाल किया था.

कुछ दिन पहले गे नाइटक्लब में अफ़ग़ान मूल के अमरीकी नागरिक मतीन ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी और हमलावर समेत क्लब में 50 लोग मारे गए थे.

इससे पहले <link type="page"><caption> कहा गया</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2016/06/160612_who_is_mateen_akd.shtml" platform="highweb"/></link> था कि हमलावर को समलैंगिकता से नफ़रत थी. एनबीसी न्यूज़ ने मतीन के पिता के हवाले से बताया था इस घटना का धर्म से कोई नाता नहीं, और हो सकता है कि मियामी में एक समलैंगिक जोड़े को चुंबन लेता देख वो गुस्से में आ गया हो.

हालांकि सोमवार को अमरीकी राष्ट्रपति बराक़ <link type="page"><caption> ओबामा ने</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2016/06/160613_obama_orlando_ia" platform="highweb"/></link> ऑरलैंडो की घटना को 'घर में ही पनपे उग्रवाद का नतीजा' बताया.

उमर मतीन

इमेज स्रोत, Reuters

हमले में बाल बाल बचे एक व्यक्ति ने बताया कि हमलावर गोली मारने के बाद लौटकर लोगों को दोबारा गोली मार रहा था.

ऑरलैंडो के एक अस्पताल में इलाज़ करा रहे एंजेल कोलोन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि हमलावर ने उन्हें पैर में तीन बार गोली मारी.

उन्होंने बताया, "जब मैं गिर पड़ा तो मैंने देखा कि हमलावर मेरे सिर पर निशाना लगा रहा था, लेकिन गोली नहीं लगी और मैंने ऐसा दिखाया कि मैं मर चुका हूं."

क्लब में एक कार्यक्रम का आयोजन था और यह ख़त्म होने ही जा रहा था कि उमर मतीन ने अंदर घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी.

ऑरलैंडो

इमेज स्रोत, AFP

सीबीएस न्यूज़ से बात करते हुए आंतरिक सुरक्षा मंत्री जेह जॉन्सन ने इस घटना के मद्देनज़र 'बंदूकों पर अंकुश' लगाने के लिए क़दम उठाए जाने को ज़रूरी बताया.

अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा ने भी आम लोगों की बंदूकों तक पहुंच पर नियंत्रण लगाने को ज़रूरी बताया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)