'जो मेरा पति था ऐसा करेगा, पता नहीं था'

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी राज्य फ़्लोरिडा में ऑरलैंडो शहर के एक नाइट क्लब में गोलीबारी कर क़रीब 50 लोगों की हत्या करने वाले की पहचान उमर मतीन के रूप हुई है.
उनकी पूर्व पत्नी सतारा ने कहा है कि मतीन भावनात्मक रूप से अस्थिर और मानसिक रूप से बीमार था.
उन्होंने कहा, "उनके बारे में मैं अभी यही बता सकती हूं. वह वास्तव में विक्षुब्ध थे."
उन्होंने कहा कि उनके पूर्व पति ने जो किया, उसके बारे में जानकर वो सदमे में हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
सतारा ने कहा, ''मैं सदमे में थी. मैं कांपने और रोने लगी, क्योंकि मैं इस घटना में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके बारे में बहुत दुखी थी. इस घटना में जो लोग घायल हुए हैं और जिनका इलाज चल रहा है, मैं उनके साथ खड़ी हूं. मानवता के लिए समरसता होनी चाहिए. जिस व्यक्ति से मैं जीवन के किसी मोड़ पर जुड़ी रही, वह इस तरह की त्रासदी का कारण बना है. यह जानकर मैं बहुत व्यथित हूं.''
अमरीकी अधिकारियों के मुताबिक़ 29 साल के मतीन ऑरलैंडो के दक्षिण में सेंट लुसी काउंटी के फ़ोर्ट पियर्स शहर के निवासी थे.
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऑरलैंडो की घटना को 'आंतकवादी और नफ़रत की कार्रवाई' कहा है.
अमरीकी टीवी नेटवर्क एनबीसी न्यूज़ के मुताबिक़ मतीन ने गोलीबारी से पहले इमरजेंसी हेल्पलाइन को फ़ोन किया था और इस्लामिक स्टेट जुड़े होने की बात कही थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












