कौन है ऑरलैंडो का हमलावर?

उमर मतीन

इमेज स्रोत, CBS

अमरीका में फ़्लोरिडा प्रांत के ऑरलैंडो शहर के संदिग्ध हमलावर की पहचान उमर मतीन के रूप में की गई है.

अधिकारियों का कहना है कि 29 साल का मतीन ऑरलैंडो के दक्षिण में सेंट लुसी काउंटी के फ़ोर्ट पियर्स शहर का रहनेवाला था.

एफ़बीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा लगता है कि हमलावर मतीन कट्टरपंथी इस्लामिक विचारधारा से जुड़ा था. हालांकि अभी तक ये साफ़ नहीं हो सका है कि ये घरेलू चरमपंथ का मामला था या कि अंतरराष्ट्रीय चरमपंथ का.

उमर मतीन

इमेज स्रोत, Reuters

एफ़बीआई ने पुष्टि की है कि उमर मतीन ने हमले से पहले इमरजेंसी नंबर 919 पर कॉल किया था और इस्लामिक स्टेट नामक चरमपंथी संगठन के बारे में बात की थी.

एजेंसी ने ये भी कहा है कि पिछले तीन साल में एफ़बीआई ने संभावित चरमपंथी संपर्क को लेकर तीन बार मतीन का इंटरव्यू किया था.

एफ़बीआई एजेंट रोनाल्ड हॉपर ने कहा कि एजेंसी को पहली बार मतीन के बारे में साल 2013 में पता चला था जब उन्होंने अपने सहकर्मियों के ख़िलाफ़ भड़काऊ बयान दिया था और चरमपंथियों के साथ संबंध होने का दावा किया था.

उमर मतीन

इमेज स्रोत, Reuters

उन्होंने बताया कि उसके बाद मामले की पूरी तहकीक़ात की गई थी लेकिन बाद में केस को बंद कर दिया गया था.

पुलिस का कहना है कि उमर मतीन एक असॉल्ट राइफ़ल, एक हैंडगन और कुछ संदिग्ध उपकरण से लैस था.

मतीन के पिता मीर सादिक़ ने एनबीसी न्यूज़ को बताया कि इस घटना का धर्म से कोई संबंध नहीं है, लेकिन हो सकता है कि मयामी में एक समलैंगिक जोड़े को चुंबन लेता देख हमलावर गुस्से में आ गया हो.

उमर मतीन

इमेज स्रोत, Reuters

उन्होंने अपने परिवार की तरफ़ से माफ़ी मांगते हुए कहा कि सभी अमरीकियों की तरह वो भी इस घटना से सदमे में हैं.

ऑरलैंडो के एक नाइट क्लब पल्स में हुए हमले में अब तक 50 लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज़्यादा लोग ज़ख्मी हुए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)