वो आ रहा है, मैं मरने वाला हूँ: आख़िरी एसएमएस

इमेज स्रोत, EPA
ऑरलैंडो के नाइट क्लब में जब हमलावर घुसा तो क्लब के एक बाथरूम में छिपे भयभीत एडी जस्टिस ने अपनी मां को फ़ोन पर कई संदेश भेजे.
उनकी मां ने घटना के दूसरे दिन उन संदेशों को साझा किया. एडी जस्टिस का नाम मरने वालों की सूची में पाया गया.
रविवार की सुबह स्थानीय समय के मुताबिक 02.06 बजे मीना जस्टिस को उनके बेटे एडी जस्टिस की ओर से संदेश मिला- "मम्मी आई लव यू."
अगला संदेश था- "क्लब में वो गोलीबारी कर रहे हैं."

इमेज स्रोत, AP
रविवार को सुबह एलजीबीटी लोगों में लोकप्रिय पल्स क्लब में 30 वर्षीय एडी को भी अन्य लोगों के साथ बंधक बना लिया गया था.
अमरीका में हाल फ़िलहाल में सबसे भयंकर गोलीबारी की घटना में 50 लोग मारे गए जबकि 53 लोग जख़्मी हुए हैं.
मीना उस समय सो रही थीं और फ़ोन पर संदेश से उनकी आंख खुली. उन्होंने अपने बेटे को फ़ोन लगाने की कोशिश की लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया, इसलिए उन्होंने फ़ोन पर संदेश भेजा.
एक मिनट बाद उधर से जवाब आया, "मैं बाथरूम में बंद हूँ." एडी ने बताया कि वो पल्स में हैं और पुलिस को फ़ोन करने के लिए कहा.
इसके अगले कुछ मिनटों में मीना ने कई संदेश भेजे और एडी को फ़ोन का जवाब देने के लिए कहती रहीं.

इमेज स्रोत, AP
लेकिन स्थानीय समयानुसार 02:39 बजे एडी ने मैसेज किया, "वो आ रहा है, मैं मरने वाला हूँ."
मीना ने बेटे से पूछा कि वो किस बाथरूम में छिपा है और क्या बाक़ी लोग घायल हुए हैं.
एडी का जवाब था, "हां, बहुत सारे लोग."
इसके बाद मीना ने कहा कि पुलिस वहां पहुंच गई है और एडी ने अपना अंतिम संदेश देने से पहले कहा, "वो एक टेरर है."
उन्होंने जानना चाहा कि क्या वो बाथरूम में उसके साथ हैं?

इमेज स्रोत, AP
एडी का जवाब था, "हां."
इसके बाद एडी की ओर से कोई जवाब नहीं आया.
जो लोग इस हमले में मारे गए हैं उन लोगों की सूची में एडी जोमोल्ड्राय जस्टिस का नवां नाम था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












