बातचीत से भाग रहा है भारत: पाकिस्तान

ममनून हुसैन

इमेज स्रोत, BBC World Service

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने आरोप लगाया है कि भारत बातचीत से बचने की कोशिश कर रहा है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से पठानकोट हमले की संयुक्त जांच की पेशकश के बावजूद भारत ऐसा कर रहा है.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने कश्मीर मुद्दे को भी उठाया और इसे आधा-अधूरा विभाजन बताया. उन्होंने इसे क्षेत्रीय तनाव का प्रमुख कारण बताया.

पठानकोट

इमेज स्रोत, epa

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तान की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ममनून हुसैन ने कहा, ''हम मानते हैं कि क्षेत्र में तनाव की मुख्य वजह कश्मीर का मुद्दा है. ये उपमहाद्वीप के विभाजन का ऐसा एजेंडा है जो पूरा नहीं हुआ है. कश्मीर का मुद्दा कश्मीर के लोगों और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के मुताबिक जब तक हल नहीं होगा, तब तक इस क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं होगा.''

पाकिस्तान और चीन के ध्वज

इमेज स्रोत, AFP

चीन का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पाक-चीन साझेदारी देश की आर्थिक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है और अरबों डॉलर की लागत वाला चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर हर कीमत पर पूरा किया जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)