मुठभेड़ में जैश के दो चरमपंथी ढेर

सुरक्षाकर्मी

इमेज स्रोत, EPA

    • Author, माजिद जहांगीर
    • पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

भारत प्रशासित कश्मीर की पुलिस ने दावा किया है कि सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो चरमपंथियों की मौत हो गई है.

पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ राजधानी श्रीनगर के सरई बल इलाके में सोमवार देर रात हुई.

कश्मीर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल जाविद गिलानी मुजतबह ने बीबीसी को बताया, "इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गये हैं जो कि जैश-ए मोहम्मद संगठन के थे."

पुलिस के मुताबिक दोनों चरमपंथी रिहाइशी इलाके में एक मकान के अंदर छुपे हुए थे.

सुरक्षा बल

इमेज स्रोत, EPA

मारे गये चरमपंथियों में से एक कमांडर बताया जा रहा है जिसकी शिनाख्त सैफुलह के तौर पर हुई है.

श्रीनगर में सोमवार को हुए दो अलग-अलग चरमपंथी हमलों में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. ये हमले जड़ीबल और टेंगपुरा में किए गए थे.

दोनों हमलों के बाद चरमपंथी मौके से भागने में कामयाब हो गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)