श्रीनगर: कुछ ही घंटों में दो चरमपंथी हमले

इमेज स्रोत, EPA
भारत प्रशासित कश्मीर के श्रीनगर में कथित चरमपंथियों दो अलग जगहों पर पुलिस को निशाना बनाया है.
पुलिस के अनुसार, इन दोनों घटनाओं में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है जबकि चरमपंथी दो बार घटनास्थल से भागने में कामयाब रहे हैं.
स्थानीय मीडिया को दिए गए बयान में हिज़्बुल मुजाहिद्दीन के प्रवक्ता ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी ली है.
काफ़ी समय बाद श्रीनगर में ऐसी घटनाएं हुई हैं. पुलिस शहर के कुछ इलाक़ों में नाके लगाकर खोजबीन कर रही है लेकिन फ़िलहाल चरमपंथी फरार हैं.

इमेज स्रोत, AP
पहला हमला श्रीनगर के ज़डीबल इलाके में हुआ जहां एक पुलिस दल पर चरमपंथियों ने फ़ायरिंग की है.
स्थानीय पत्रकार माजिद जहाँगीर ने पुलिस के हवाले से बताया कि इस हमले में एएसआई गुलाम मोहम्मद और हेड कांस्टेबल नसीर अहमद की मौत हो गई.
फ़ायरिंग के बाद कथित चरमपंथी इलाक़े से भाग गए.
पुलिस ने पूरे इलाक़े को घेर लिया और खोजबीन चल ही रही थी कि चरमपंथियों एक दूसरी जगह पर हमला कर दिया.
ज़डीबल में हुए हमले के कुछ देर बाद श्रीनगर के बाहरी इलाक़े टेंगपुरा में हुए हमले में एक स्थानीय नेता की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मोहम्मद सादिक की मौत हो गई.
हमलावर सुरक्षाकर्मी की राइफ़ल भी अपने साथ ले गए. यह इलाक़ा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












