कुपवाड़ा में पांच चरमपंथियों को मारने का दावा

जम्मू कश्मीर फाइल फोटो

इमेज स्रोत, AP

    • Author, माजिद जहांगीर
    • पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

भारत प्रशासित कश्मीर के कुपवाड़ा में शनिवार को सुरक्षाबलों ने पांच चरमपंथियों को मारने का दावा किया है.

राजधानी श्रीनगर से 80 किलोमीटर दूर कुपवाड़ा ज़िले के ड्रगमुलह इलाके में सेना और पुलिस को चरमपंथियों के एक ग्रुप के छिपने की सूचना मिली थी.

सेना और पुलिस ने इस पूरे इलाके को घेरा जिसके बाद इलाके में छिपे कथित चरमपंथियों और सुरक्षाबलों में ज़ोरदार झड़प हुई.

उत्तरी कश्मीर के डीजीपी पुलिस उत्तम चाँद ने बीबीसी को बताया, "इस झड़प में पांच चरमपंथी मारे गए हैं जिनकी शिनाख्त अभी नहीं हुई है कि वो किस संगठन से हैं."

इलाके में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)