'पेरिस हमले का मुख्य संदिग्ध गिरफ़्तार'

इमेज स्रोत, Reuters
पुलिस ने कहा है कि पेरिस हमले के मुख्य संदिग्ध सालाह अब्देस्लाम को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
इससे पहले ब्रसेल्स के मोलेन्बीक इलाक़े में हुई छापामारी में वो घायल हो गया था.
पुलिस पिछले नवंबर के पेरिस हमले के मुख्य संदिग्ध सालाह अब्देस्लाम की तलाश कर रही है.
बेल्जियम मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया था कि घायल हुआ आदमी अब्देस्लाम हो सकता है
इससे पहले बेल्जियम के सरकारी वकील ने कहा था कि अब्देस्लाम के उंगलियों के निशान ब्रसेल्स के उस फ़्लैट में मिले हैं जिसमें पिछले हफ़्ते छापा मारा गया था.
सरकारी टीवी आरटीबीएफ़ के अनुसार हो सकता है कि मंगलवार के पुलिस छापे के दौरान वह बच निकला हो, जिसमें एक संदिग्ध गोली लगने से मारा गया था.

इमेज स्रोत, Reuters
यह छापा पिछले साल पेरिस में हुए हमले के सिलसिले में मारा गया था. पेरिस में हुए चरमपंथी हमले में 130 लोगों की मौत हो गई थी.
पेरिस हमले के बाद से ही ब्रसेल्स में जन्मे फ़्रांसीसी नागरिक अब्देस्लाम की तलाश में बड़ा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
बेल्जियम के संघीय प्रॉसीक्यूटर एरिक वान डेर सिप्त ने कहा, "हम अपार्टमेंट में सालाह अब्देस्लाम के फिंगरप्रिंट्स मिलने की पुष्टि कर सकते हैं."
उन्होंने कहा कि 'जांच के दृष्टिकोण से' इसमें और जानकारी देना 'ठीक नहीं' होगा.
अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि अब्देस्लाम का डीएनए भी फ़्लैट में मिला है.

इमेज स्रोत, Policia de Francia
उधर आरटीबीएफ़ ने कहा, "हमारी सूचना के मुताबिक, वह (अब्देस्लाम) उन दो लोगों में हो सकता है जो गोलीबारी के दौरान भाग निकले थे."
मंगलवार को दक्षिणी ब्रसेल्स के फॉरेस्ट ज़िले में एक फ़्लैट पर बेल्जियम और फ़्रांसीसी पुलिस के छापे के दौरान चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












