पेरिस हमलों से जुड़ा व्यक्ति मोरक्को में गिरफ़्तार

पेरिस हमला, बंदूकधारी पुलिसकर्मी

इमेज स्रोत, AP

मोरक्को की सरकार ने मोरक्को मूल के बेल्जियम के एक नागरिक को गिरफ़्तार किया है जिसके सीधे संबंध पेरिस के हमलावरों से थे.

फ्रांस की राजधानी पेरिस में 13 नवंबर को हुए चरमपंथी हमले में 130 लोग मारे गए थे.

मोरक्को के गृह मंत्रालय के अनुसार इस व्यक्ति को शुक्रवार को कैसाब्लांका के पास मोहम्मदिया कस्बे से गिरफ़्तार किया गया. वह तुर्की, जर्मनी, बेल्जियम और नीदरलैंड्स होता हुआ सीरिया से मोरक्को पहुंचा था.

गिरफ़्तार आदमी सीरिया में जिहादी चरमपंथी समूहों की ओर से लड़ चुका है जिनमें तथाकथित इस्लामिक स्टेट भी शामिल है.

पेरिस हमला

पेरिस हमलों के जांचकर्ता मानते हैं कि पेरिस में संगीत स्टेडियम, कॉन्सर्ट, रेस्तरां को निशाना बनाने की साज़िश कुछ हद तक बेल्जियम में रची गई थी.

बेल्जियम पुलिस ने पेरिस हमले की जांच के दौरान कई लोगों को गिरफ़्तार भी किया है.

बाद में चरमपंथी गुट आईएस ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी. इन हमलों में 350 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>