और अधिक परमाणु हथियार परीक्षण हों: उन

किम जोंग उन

इमेज स्रोत, EPAKCNA

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने और अधिक परमाणु हथियारों का परीक्षण करने के आदेश दिए है, जिन्हें देश के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है.

उत्तर कोरिया ने हाल ही में दावा किया था कि उसके वैज्ञानिकों ने छोटे परमाणु हथियार विकसित कर लिए हैं, जिन्हें बैलेस्टिक मिसाइलों पर लगाया जा सकता है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सरकारी न्यूज़ एजेंसी केसीएनए के हवाले से कहा है कि किम जोंग ने वैज्ञानिकों ने देश की परमाणु ताक़त बढ़ाने के लिए और अधिक परमाणु परीक्षण करने को कहा है.

सरकारी मीडिया ने कहा है कि किम जोंग ने गुरुवार को बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण देखने के दौरान अधिकारियों को और अधिक परीक्षण करने के आदेश दिए.

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन.

इमेज स्रोत, EPA

इससे पहले, किम ने कहा था कि वैज्ञानिकों ने परमाणु हथियारों को छोटा करने की प्रक्रिया में महारत हासिल कर ली है, ताकि इन हथियारों को बैलेस्टिक मिसाइलों पर आसानी से फिट किया जा सके.

संवाददाताओं का कहना है कि अगर जोंग का ये दावा सही साबित हुआ तो ये न केवल दक्षिण कोरिया और पड़ोसी मुल्कों के लिए ख़तरा होगा, बल्कि अमरीका को भी नुक़सान पहुँचा सकता है.

अमरीका और दक्षिण कोरिया के बीच इन दिनों अबतक के सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास चल रहा है और सैन्य अभ्यास शुरू होने से पहले उत्तर कोरिया ने अंधाधुंध परमाणु हमलों की चेतावनी दी थी.

अमरीका और दक्षिण कोरिया का संयुक्त सैन्य अभ्यास.

इमेज स्रोत, Getty

इस सैन्य अभ्यास को 'की रिज़ॉल्व एंड 'फोल ईगल' के नाम से जाना जाता है. हर साल होने वाले इन युद्धाभ्यासों से दोनों देशों में तनाव बढ़ जाता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)