परमाणु हथियार तैयार रखें: किम उन

किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Reuters

उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया के मुताबिक़ देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने सेना को परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के लिए तैयार रहने को कहा है.

कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी ने ख़बर दी है कि उन ने सैन्य तैनाती में दोबारा बदलाव पर ज़ोर दिया है ताकि सटीक हमला किया जा सके.

उन का बयान संयुक्त राष्ट्र की ओर से उत्तर कोरिया पर लगाए गए नए प्रतिबंधों के ठीक बाद आया है.

उत्तर कोरिया ने हाल ही में जो परमाणु और मिसाइल परीक्षण किए, उसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने उस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं.

उत्तर कोरिया मिसाइल परीक्षण

इमेज स्रोत, AP

लेकिन इन प्रतिबंधों के बावजूद गुरुवार को उत्तर कोरिया ने कम दूरी तक मार करने वाले छह रॉकेट समुद्र में दागे.

एक सैन्य अभ्यास के दौरान उन ने कहा कि दुश्मन उत्तर कोरिया के वजूद को नष्ट करने की ताक में हैं.

किम जोंग उन

उन्होंने कहा कि ऐसे समय जब अमरीका दूसरे देशों से युद्ध की तैयारी कर रहा है, अपनी रक्षा के लिए उन्हें परमाणु ताक़त को सहारा बनाना ही पड़ेगा.

बीबीसी के कोरिया संवाददाता स्टीव इवन्स के मुताबिक़, उत्तर कोरिया का इस तरह का बयान कोई नई बात नहीं है.

उनके मुताबिक़, विशेषज्ञों को इस पर संदेह है कि उत्तर कोरिया के पास मिसाइल पर लगाकर दागने लायक छोटे बम फिलहाल हैं.

लेकिन ऐसे बम बनाने की दिशा में वह आगे ज़रूर बढ़ रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)