उत्तर कोरिया ने किया मिसाइलों का परीक्षण

उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों के बाद कम दूरी की मिसाइलों का परीक्षण किया है.

इससे कुछ देर पहले ही सुरक्षा परिषद ने प्योंगयांग पर 20 साल में पहली बार कुछ नए कड़े प्रतिबंध लगाए थे.

इमेज स्रोत, Reuters

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने उत्तरी किनारे पर समुद्र में कुछ नई मिसाइलों के परीक्षण की पुष्टि की है.

उत्तर कोरिया के नए परीक्षणों से कोई सीधा ख़तरा नहीं बताया गया है लेकिन इसे संयुक्त राष्ट्र के क़दम के जवाब की तरह देखा जा रहा है.

इमेज स्रोत, ONU

कई जानकारों की नज़र में संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों ने दोनों देशों के संबंधों में तनाव को और बढ़ा दिया है.

अंतरराष्ट्रीय क़ानून के तहत कम दूरी की मिसाइलों के परीक्षण की इजाज़त है, लेकिन लंबी दूरी की मिसाइलों की नहीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)