उत्तर कोरिया 'और सैटेलाइट' छोड़ेगा

किम जोंग उन

इमेज स्रोत, EPA

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की परवाह किए बिना और नए सैटेलाइट लॉन्च करने को कहा है.

इसी महीने उत्तर कोरिया ने एक उपग्रह को अंतरिक्ष में छोड़ा है जिस पर अंतरराष्ट्रीय जगत में तीखी प्रतिक्रिया हुई.

इस उपग्रह को छोड़ने में शामिल लोगों का शुक्रिया अदा करने के लिए रखे गए एक कार्यक्रम में किम जोंग उन ने और उपग्रह छोड़ने की बात की.

उत्तर कोरिया के आलोचकों का कहना है कि वो उपग्रह प्रक्षेपण की आड़ में लंबी दूरी की मिसाइल तकनीक का परीक्षण कर रहा है.

पिछले दिनों ही जापान, अमरीका और दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)