उत्तर कोरिया ने दी परमाणु हमले की धमकी

इमेज स्रोत, AFP

उत्तर कोरिया ने अमरीका और दक्षिण कोरिया पर 'अंधाधुंध' परमाणु हमलों की धमकी दी है.

दक्षिण कोरिया और अमरीका के बीच अब तक का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास शुरू होने के बाद उत्तर कोरिया ने ये धमकी दी है.

'की रिज़ॉल्व एंड 'फोल ईगल' नाम के सालाना युद्धाभ्यासों से हमेशा तनाव की स्थिति बन जाती है.

उत्तर कोरिया के एक बयान में "न्याय के लिए परमाणु हमले" करने की बात कही है.

एक अनुमान के अनुसार इस अभ्यास में 17 हज़ार अमरीकी और तीन लाख दक्षिण कोरियाई सैनिक हिस्सा ले रहे हैं. पिछले साल युद्धाभ्यास में शामिल सैनिकों की तुलना में ये आंकड़ा कहीं अधिक है.

इसमें 'की रिज़ॉल्व' के दौरान जहां कंप्यूटर और तकनीक आधारित अभ्यास होगा वहीं 'फोल ईगल' के दौरान युद्ध कला पर ज़ोर दिया जाएगा.

इमेज स्रोत, AFP

'की रिज़ॉल्व' 18 मार्च को ख़त्म हो जाएगा, लेकिन 'फोल ईगल' 30 अप्रैल तक चलेगा.

उत्तर कोरिया इस तरह की चेतावनी पहले भी देता रहा है. पिछले साल इस युद्धाभ्यास के दौरान उत्तर कोरिया ने धमकी दी थी कि वो वॉशिंगटन को 'आग के समुद्र' में तब्दील कर देगा.

लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर कोरिया के पास अभी उतनी क्षमता नहीं है, जिससे वो अपनी मिसाइलों में परमाणु हथियार भर सके.

दूसरी तरफ दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसा कोई भी कदम उत्तर कोरिया के लिए हानिकारक साबित होगा.

इमेज स्रोत, AP

मंत्रालय के प्रवक्ता मून सांग-युन ने कहा, "अगर उत्तर कोरिया हमारी चेतावनी की अनदेखी करती है और हमें उकसाती है तो हमारी सेना उसका मज़बूती और निर्दयता से जवाब देगी."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)