फिलीपींस ने ज़ब्त किया उत्तर कोरियाई जहाज़

इमेज स्रोत, AP

फिलीपींस का कहना है कि उसने उत्तर कोरिया के एक जहाज़ को ज़ब्त किया है और ऐसा संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के तहत किया गया है.

उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम के कारण उस पर संयुक्त राष्ट्र के कड़े प्रतिबंध लगे हैं.

फिलीपीनी उप राष्ट्रपति के प्रवक्ता मानोलो क्यूजोन ने कहा कि इन प्रतिबंधों को लागू करने के लिए 'फिलीपींस को अपनी भूमिका अदा करनी ही होगी'.

पकड़ा गया जहाज जिन थेंग उत्तर कोरिया की जहाज़रानी कंपनी ओशिएन मैरीटाइम मैनेजमेंट के 31 जहाज़ों में से एक है. प्रतिबंधों के दायरे में ये कंपनी भी आती है.

इस जहाज़ को अभी सुबिक की खाड़ी में रोका गया है उस पर लदे ताड़ के बीजों को उतारा जा रहा है.

हाल में उत्तर कोरिया के परमाणु और बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद संयुक्त राष्ट्र ने उस प्रतिबंध लगाए गए हैं.

प्रतिबंधों के तहत उत्तर कोरिया के सभी मालवाहकों का निरीक्षण अनिवार्य है.

फिलीपींस की सरकार का कहना है कि उसने जहाज़ को पकड़ लिया और इसके चालक दल के सदस्यों को वो उत्तर कोरिया प्रत्यर्पित कर देगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)