नॉर्दर्न लाइट्स से जगमगाया ब्रिटेन का आकाश

इमेज स्रोत, Thomas Matthews
रविवार रात ब्रिटेन का आकाश नॉर्दर्न लाइट्स से जगमगा उठा.

इमेज स्रोत, Brian Doyle
नॉर्दर्न लाइट्स की रंगबिरंगी रोशनी से स्कॉटलैंड, उत्तरी आयरलैंड, एंगलसी और ऑक्सफ़ोर्डशर के आकाश में नज़र आई.
बड़ी संख्या में लोगों ने इस दिलचस्प नज़ारे को कैमरे में क़ैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया.

इमेज स्रोत, Damian Money
जब सूर्य से विद्युत आवेशित कण, पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करते हैं तब नॉर्दर्न लाइट्स का नज़ारा देखने को मिलता है.
आकाश में हरे, गुलाबी, बैंगनी, लाल और पीले रंग का प्रकाश देखा गया. स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे से ये सिलसिला शुरू हुआ जो कई घंटों तक जारी रहा.

इमेज स्रोत, Phil Pounder
मौसम विभाग की सलाहकार एमेंडा टाउनसेंड के मुताबिक़, वातावरण की सभी परिस्थितियों के संयोग से ऐसा नज़ारा बना.

इमेज स्रोत, Vanessa Graham
उन्होंने कहा, "कभी-कभी ऐसा होता है जब सौर्य हवाएं सामान्य से तेज़ गति से चलती हैं जिसकी वजह से कण तेज़ रफ़्तार से पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करते हैं. इस दफ़ा इन कणों का धरती के चुंबकीय क्षेत्र के साथ ऐसा बढ़िया संयोग बना कि ये ख़ूबसूरत नज़ारा देखना नसीब हुआ."
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












