अंतरिक्ष से चकित करने वाली तस्वीरें

340 दिन रहकर लौटे केली के कैमरे से देखिए ये तस्वीरें.

अंतरिक्ष में एक साल बिताने के बाद अमरीकी अंतरिक्षयात्री स्कॉट केली धरती पर लौट आए हैं. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रहते हुए उन्होंने पृथ्वी की कुछ शानदार तस्वीरें उतारीं और उन्हें ट्विटर और इंस्टाग्राम के ज़रिए हम तक पहुंचाया. 'नाइल ऐट नाइट' नामक यह तस्वीर भी उनमें एक है. इसके अलावा उन्होंने अंतरिक्ष में रोज़मर्रा के जीवन के वीडियो बनाए.
इमेज कैप्शन, अंतरिक्ष में एक साल बिताने के बाद अमरीकी अंतरिक्षयात्री स्कॉट केली धरती पर लौट आए हैं. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रहते हुए उन्होंने पृथ्वी की कुछ शानदार तस्वीरें उतारीं और उन्हें ट्विटर और इंस्टाग्राम के ज़रिए हम तक पहुंचाया. 'नाइल ऐट नाइट' नामक यह तस्वीर भी उनमें एक है. इसके अलावा उन्होंने अंतरिक्ष में रोज़मर्रा के जीवन के वीडियो बनाए.
अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर 340 दिन रहने के बाद स्कॉट पहले ऐसे अमरीकी अंतरिक्ष यात्री बने, जो अंतरिक्ष में इतने दिनों तक रहा. मिस्र की यह तस्वीर अंतरिक्ष से 29 दिसंबर को ली गई थी.
इमेज कैप्शन, अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर 340 दिन रहने के बाद स्कॉट पहले ऐसे अमरीकी अंतरिक्ष यात्री बने, जो अंतरिक्ष में इतने दिनों तक रहा. मिस्र की यह तस्वीर अंतरिक्ष से 29 दिसंबर को ली गई थी.
केली के इस मिशन से नासा को यह समझने में मदद मिलेगी कि अंतरिक्ष में लंबे समय रहने का शरीर पर क्या असर होता है. उनके जुड़वां भाई मार्क केली इन दिनों उनकी अनुपस्थिति में नासा के संपर्क में रहे. नासा दोनों पर शोध करके यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि भारहीनता की स्थिति में एक साल रहने का इंसान के शरीर पर कैसा असर होता है.
इमेज कैप्शन, केली के इस मिशन से नासा को यह समझने में मदद मिलेगी कि अंतरिक्ष में लंबे समय रहने का शरीर पर क्या असर होता है. उनके जुड़वां भाई मार्क केली इन दिनों उनकी अनुपस्थिति में नासा के संपर्क में रहे. नासा दोनों पर शोध करके यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि भारहीनता की स्थिति में एक साल रहने का इंसान के शरीर पर कैसा असर होता है.
मंगल ग्रह की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए यह शोध बेहद अहम है क्योंकि वहां तक पहुँचने में एक साल लगेगा.
इमेज कैप्शन, मंगल ग्रह की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए यह शोध बेहद अहम है क्योंकि वहां तक पहुँचने में एक साल लगेगा.
अक्टूबर में स्पेस स्टेशन ने दो अंतरिक्ष यात्रियों को रखरखाव और मरम्मत के उद्देश्य से पहली स्पेसवॉक के लिए भेजा. स्कॉट केली और जैल लिंडग्रेन को स्टेशन के बड़ी रोबोट आर्म की ग्रीसिंग, कई केबलों को फिर से लगाने और इंसुलेशन हटाने का काम दिया गया था.
इमेज कैप्शन, अक्टूबर में स्पेस स्टेशन ने दो अंतरिक्ष यात्रियों को रखरखाव और मरम्मत के उद्देश्य से पहली स्पेसवॉक के लिए भेजा. स्कॉट केली और जैल लिंडग्रेन को स्टेशन के बड़ी रोबोट आर्म की ग्रीसिंग, कई केबलों को फिर से लगाने और इंसुलेशन हटाने का काम दिया गया था.
केली ने साढ़े 17 हज़ार मील प्रति घंटे की रफ़्तार से पृथ्वी से 220 मील ऊपर सफ़र किया और पूरी दुनिया का एक दिन में दर्जनों बार चक्कर लगाया. यह आसमान से ली गई अफ्रीका की तस्वीर है.
इमेज कैप्शन, केली ने साढ़े 17 हज़ार मील प्रति घंटे की रफ़्तार से पृथ्वी से 220 मील ऊपर सफ़र किया और पूरी दुनिया का एक दिन में दर्जनों बार चक्कर लगाया. यह आसमान से ली गई अफ्रीका की तस्वीर है.
स्टेशन में वक़्त गुज़ारने के दौरान उन्होंने दुनियाभर के कई भौगोलिक इलाक़ों की कई तस्वीरें लीं. यह तस्वीर बहामा की है.
इमेज कैप्शन, स्टेशन में वक़्त गुज़ारने के दौरान उन्होंने दुनियाभर के कई भौगोलिक इलाक़ों की कई तस्वीरें लीं. यह तस्वीर बहामा की है.
22 नवंबर 2015 को ली गई इस तस्वीर के बारे में केली लिखते हैं, "ऐसी तस्वीरें देखकर मुझे इस बात का अफ़सोस होता है कि मेरे वाटरकलर यहां काम नहीं आए."
इमेज कैप्शन, 22 नवंबर 2015 को ली गई इस तस्वीर के बारे में केली लिखते हैं, "ऐसी तस्वीरें देखकर मुझे इस बात का अफ़सोस होता है कि मेरे वाटरकलर यहां काम नहीं आए."
29 सितंबर को केली को 'एंटिपोडियन व्यू' यानी धरती के ठीक विपरीत एक नज़ारा देखने को मिला. वे लिखते हैं, "मुझे नीला रंग बहुत प्रिय है लेकिन मैंने हरे रंग को सबसे अधिक मिस किया. #New Zealand, मैंने जैसा सोचा था, तुम वैसे ही हो."
इमेज कैप्शन, 29 सितंबर को केली को 'एंटिपोडियन व्यू' यानी धरती के ठीक विपरीत एक नज़ारा देखने को मिला. वे लिखते हैं, "मुझे नीला रंग बहुत प्रिय है लेकिन मैंने हरे रंग को सबसे अधिक मिस किया. #New Zealand, मैंने जैसा सोचा था, तुम वैसे ही हो."
कुछ तस्वीरें केली के फॉलोअरों की समझ से परे रहीं. 11 फ़रवरी की इस तस्वीर के बारे में केली ख़ुद पूछते हैं, "इस तस्वीर को मैंने पिछले हफ़्ते पोस्ट किया. आपमें से कई ने पूछाः यह क्या है?" केली बताते हैं, "यह तस्वीर उत्तरपूर्वी अफ्रीका के सेंटर मॉरिटानिया स्थित सहारा रेगिस्तान के पश्चिमी किनारे की है. यह एक भव्य क्वार्टज़ाइट घेरा है, जिसे 'रिचाट' कहा जाता है और यह 24 मील का है."
इमेज कैप्शन, कुछ तस्वीरें केली के फॉलोअरों की समझ से परे रहीं. 11 फ़रवरी की इस तस्वीर के बारे में केली ख़ुद पूछते हैं, "इस तस्वीर को मैंने पिछले हफ़्ते पोस्ट किया. आपमें से कई ने पूछाः यह क्या है?" केली बताते हैं, "यह तस्वीर उत्तरपूर्वी अफ्रीका के सेंटर मॉरिटानिया स्थित सहारा रेगिस्तान के पश्चिमी किनारे की है. यह एक भव्य क्वार्टज़ाइट घेरा है, जिसे 'रिचाट' कहा जाता है और यह 24 मील का है."
27 अगस्त को केली ने औरोरा बोरिएलिस के कई अनोखे शॉट लिए. "53वां दिन. रोड ट्रिप के बाद बहुत जल्दी सोने आ गया. #Aurora और #moon. @space_station से गुड नाइट!"
इमेज कैप्शन, 27 अगस्त को केली ने औरोरा बोरिएलिस के कई अनोखे शॉट लिए. "53वां दिन. रोड ट्रिप के बाद बहुत जल्दी सोने आ गया. #Aurora और #moon. @space_station से गुड नाइट!"
उन्होंने शानदार लाइट शो की इस तस्वीर के ज़रिए हैलोवीन को दिखाया.
इमेज कैप्शन, उन्होंने शानदार लाइट शो की इस तस्वीर के ज़रिए हैलोवीन को दिखाया.
केली की एक पोस्ट ईस्टर बन्नी के बारे में थी. "#EasterBunny मिलने आया है! #HappyEaster from #ISS"
इमेज कैप्शन, केली की एक पोस्ट ईस्टर बन्नी के बारे में थी. "#EasterBunny मिलने आया है! #HappyEaster from #ISS"
धरती पर वापस लौटने के ठीक पहले केली ने उतारी पृथ्वी की यह आख़िरी तस्वीर.
इमेज कैप्शन, धरती पर वापस लौटने के ठीक पहले केली ने उतारी पृथ्वी की यह आख़िरी तस्वीर.
अंतरिक्ष से लौटते हुए अपनी अंतिम पोस्ट में उन्होंने लिखा, "#Countdown, हम नई शुरुआत के लिए वापस आ रहे हैं. #Earth. कल मैं तुम्हारे लिए वापस आ रहा हूँ. #GoodNight from @space_station! #YearInSpace."
इमेज कैप्शन, अंतरिक्ष से लौटते हुए अपनी अंतिम पोस्ट में उन्होंने लिखा, "#Countdown, हम नई शुरुआत के लिए वापस आ रहे हैं. #Earth. कल मैं तुम्हारे लिए वापस आ रहा हूँ. #GoodNight from @space_station! #YearInSpace."