'वर्जिन' कराएगी अंतरिक्ष की सैर

इमेज स्रोत, Getty
सर रिचर्ड ब्रैनसन ने अपना नया अंतरिक्षयान वर्जिन गेलेक्टिक यूनिटी लॉन्च कर दिया है.
यह अंतरिक्ष यान एक बार में छह लोगों को अंतरिक्ष की सैर कराएगा. इसकी क्षमता धरती से 60 मील यानी लगभग 100 किलोमीटर तक की उड़ान भरने की है.
पिछले यान की 15 महीने पहले हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना को याद करते हुए सर रिचर्ड ब्रैनसन कहते हैं कि यूनिटी यान को लेकर लोगों का काफ़ी समर्थन मिला है.

इसके निर्माण में वैज्ञानिकों ने दिन रात काम किया है.
पायलट की ग़लती से हुई उस दुर्घटना को याद करते हुए इस यान के निर्माण में सुरक्षा की बारीकियों का काफ़ी ध्यान रखा गया है.
सेवानिवृत्त प्रॉपर्टी डीलर रिचर्ड बर इस यान का टिकट लेने वाले पहले यात्री हैं. बर ने बीबीसी को बताया कि वह इस यात्रा को लेकर काफ़ी रोमांचित हैं. लग रहा है कि कोई ख़्वाब पूरा होने वाला है.
रिचर्ड बर ने दस साल पहले दो सौ हजार डॉलर में यात्रा का टिकट लिया था.

इमेज स्रोत, AFP
1960 के बाद एरोनॉटिक्स में काफ़ी बदलाव आ चुका है.
वॉशिंगटन डीसी में नेशनल एयर एंड स्पेस म्यूज़ियम की वैलेरी नील ने बीबीसी को बताया की स्पेस टूरिज़्म में ज़बर्दस्त प्रतियोगिता देखने को मिल रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












