वर्जिन हादसा: साल लगेगा जांच में

वर्जिन गैलेक्टिक दुर्घटना

इमेज स्रोत, AP

अमरीकी परिवहन सुरक्षा संस्थान के प्रमुख का कहना है कि कैलिफ़ोर्निया के मोहावी रेगिस्तान में हुई वर्जिन गैलेक्टिक स्पेसक्राफ़्ट दुर्घटना की जांच में क़रीब एक साल लग सकता है.

संस्थान प्रमुख क्रिस्टोफ़र हार्ट के मुताबिक़ जांच के दौरान वर्जिन गैलेक्टिक आगे भी परीक्षण उड़ानें जारी रख सकती है.

शुक्रवार को एक परीक्षण उड़ान के दौरान स्पेसशिप-टू हवा में टूट गया था और एक पायलट की मौत हो गई थी.

वर्जिन समूह के प्रमुख सर रिचर्ड ब्रैन्सन का कहना है कि वह 'यह जानने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि क्या गड़बड़ हुई' और इस हादसे से सीख लेना चाहते हैं.

'बहुत से आंक़ड़े'

virgin_galactic_crash

इमेज स्रोत, Getty

क्रिस्टोफ़र हार्ट ने बताया कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड दुर्घटनास्थल पर चार से सात दिन तक सुबूतों की जांच करेगा.

उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष यान का मलबा एक से दूसरे छोर तक पांच मील के दायरे में फैला है.

उन्होंने एक प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा कि परीक्षण उड़ान के 'बहुत से आंकड़े' हैं और उनके दल को इनकी जांच करनी होगी. इसमें क़रीब 12 महीने लग सकते हैं.

वर्जिन गैलेक्टिक

इमेज स्रोत, EPA

उन्होंने कहा कि अंतरिक्षयान में छह कैमरे लगे थे और तीन कैमरे इसे लॉन्च करने वाले जहाज़, वाइट नाइट टू में थे. हालांकि अभी तक यह पता नहीं लगा है कि स्पेसशिप-टू के कैमरे मिले हैं या नहीं.

हादसे में मारे गए सह-पायलट की पहचान 39 वर्षीय माइकल एल्सबरी के रूप में की गई है.

बचे पायलट की पहचान पीटर सीबोल्ड के रूप में हुई है. दोनों पायलट स्केल्ड कम्पोज़िट्स कंपनी के लिए काम करते थे.

कंपनी का कहना है कि 43 वर्षीय सीबोल्ड 'सजग हैं और अपने परिवार और डॉक्टरों से बात कर रहे हैं.'

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>