सीरिया-इराक़ में हवाई हमले बंद करेगा कनाडा

जंगी विमान

इमेज स्रोत, PA

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडेव ने कहा है कि उनका देश सीरिया और इराक़ में चरमपंथियों के ठिकाने पर बमबारी 22 फरवरी से बंद कर देगा.

राजधानी ओटावा में ट्रूडेव ने कहा कि सिर्फ हवाई हमलों से स्थानीय लोगों को दीर्घकालीन फायदा नहीं पहुंचाया जा सकता.

जस्टिन ट्रूडेव

इमेज स्रोत, Reuters

बीते साल अक्तूबर में प्रधानमंत्री बने ट्रूडेव ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान छह जंगी विमानों को सीरिया और इराक़ से वापस बुलाने का वादा किया था.

इराक़

इमेज स्रोत, Reuters

हालांकि ट्रूडेव ने कहा कि कनाडा उन इलाक़ों में अपने दो निगरानी विमानों की तैनाती जारी रखेगा.

विमान

इमेज स्रोत, Reuters

कनाडा वहां विमानों के लिए ईंधन की आपूर्ति भी जारी रखेगा. साथ ही इस्लामिक स्टेट से लड़ रहे स्थानीय सैनिकों के प्रशिक्षण के लिए कनाडा अपने सैनिकों की संख्या में भी इज़ाफ़ा करेगा.

कनाडा के जवान

इमेज स्रोत, UNIAN

संवाददाताओं का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में एक दशक तक चली लड़ाई में अपने सैनिकों की मौत के बाद कनाडा के अधिकतर लोग विदेशों में सैन्य मिशन को लेकर अब बहुत अधिक उत्साहित नहीं हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)