आईएस को दफ़न कर देंगे: अफ़ग़ान राष्ट्रपति

इमेज स्रोत, Getty Images
अफ़ग़ान राष्ट्रपति अफ़शरफ़ ग़नी ने चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट को 'दफ़न' करने का वादा किया है.
मुख्य रूप से सीरिया और इराक़ में सक्रिय इस्लामिक स्टेट की गतिविधियां अफ़ग़ानिस्तान में बढ़ रही हैं जहां सुरक्षा बलों से उसकी छड़पें हुई हैं.
बीबीसी के साथ इंटरव्यू में ग़नी ने कहा, "इस्लामकि स्टेट अफ़ग़ानिस्तान में नहीं पनपा है और उनकी बर्बरता ने लोगों को उससे विमुख किया है."
ग़नी ने आईएस को लेकर कहा, "वो ग़लत लोगों से टकरा रहे हैं. अफ़ग़ान लोग अब बदला लेना चाहते हैं."
ग़नी ने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आईएस विरोधी कार्रवाई की अपील की है.
विश्व आर्थिक मंच की बैठक में शामिल होने स्विट्ज़रलैंड के शहर दावोस पहुंचे ग़नी ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "इस बात से कोई इनकार नहीं कर रहा है कि हम बहुत जोखिम का सामना कर रहे हैं."

इमेज स्रोत, AP
फिछले हफ़्ते अमरीकी विदेश मंत्रालय ने अफ़ग़ानिस्तान में आईएस की स्थानीय शाखा को 'आंतकवादी संगठन' क़रार दिया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












