वो यात्री उड़ते विमान से गिर पड़ा

मोगादिशू के अदन अब्दुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़ा विमान.

इमेज स्रोत, AP

सोमालिया में एक यात्री उड़ान के दौरान विमान से गिर गया.

यह विमान सोमालिया की राजधानी मोगादिशु से जिबूती की उड़ान पर था.

उड़ान के दौरान विमान में धमाका हो गया जिसके बाद यात्री विमान से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई.

सोमालियाई पुलिस का कहना है कि एक शव बरामद किया गया है.

विमान में हुआ छेद.

इमेज स्रोत, AP

विमानन अधिकारियों ने केवल विमान में अचानक आई ख़राबी के बारे में बताया. लेकिन उन्होंने कहा कि मोगादिशु से जिबूती से जा रही डालौ एयरलाइंस की उड़ान से एक यात्री लापता है. इस विमान में 74 यात्री सवार थे.

यात्रियों ने एक तेज़ धमाके की शिकायत की. इस विमान की मोगादिशु में इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. इसके बाद यात्रियों ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें पोस्ट की हैं. उनमें विमान में एक बड़ा छेद दिख रहा है.

डेरेन होवे ने इस विमान की एक तस्वीर ली, उन्होंने बीबीसी को बताया, " विमान में धमाका नहीं हुआ था. बल्कि दस हज़ार फ़िट की ऊंचाई पर फ्यूसलाज या मुख्य हिस्से में सुराख़ हो गया था."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)