राज्यपाल 'लेट', तो विमान पर नहीं चढ़ने दिया

इमेज स्रोत, PFA
- Author, प्रगित परमेश्वरन
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
एयर इंडिया के एक पायलट ने मंगलवार को केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम् को विमान में बिठाने से मना कर दिया.
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके सदाशिवम् को कोच्चि से तिरुवअनंतपुरम जाना था लेकिन वो कथित रूप से लेट हो गए थे.
लेकिन पायलट ने उन्हें वीआईपी छूट देने से इनकार कर दिया.
राज्यपाल के प्रोटोकॉल अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल विमान उड़ने से महज 10 मिनट पहले कोचीन एयरपोर्ट पहुंचे.
उस समय विमान से सीढ़ी हटा ली गई थी और जहाज को पीछे ले जाया जा रहा था.
जब राज भवन के अधिकारियों ने एयरलाइंस के अधिकारियों समझाने की कोशिश की तो पायलट ने उनकी बात नहीं मानी.

इमेज स्रोत, bbc
बाद में राज्यपाल ने बुधवार की सुबह फ़्लाइट पकड़ी और तिरुवनंतपुरम पहुंचे.
एयर इंडिया के अधिकारियों ने उन्हें ये बताया था कि दिल्ली-कोच्चि-तिरुवनंतपुरम की फ़्लाइट संख्या ए-1048 लेट है और अपने निर्धारित समय रात 9.45 की बजाय 11.40 बजे रवाना होगी.
राज्यपाल कार्यालय ने कहा है कि कथित रूप से राज्यपाल का अपमान करने के लिए एयर इंडिया के ख़िलाफ़ शिकायत की है.
हालांकि एयरलाइंस की तरफ़ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि वो इस मुद्दे को उठाएंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












