उड़ान भरने के चंद मिनट बाद ही आपात लैंडिंग

डालो एयरलाइन का विमान

इमेज स्रोत, Darren Howe

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू से उड़ान भरने वाले डालो एयरलाइंस के एक विमान को चंद मिनट बाद ही आपात लैंडिंग करनी पड़ी.

विमान के साथ हवा में क्या हुआ अभी ये पूरी तरह स्पष्ट नहीं है.

लेकिन मोगादिशू एयरपोर्ट पर उतरे विमान की तस्वीर बता रही है कि हालात ज़रूर भयावह रहे होंगे.

विमान में एक बड़ा सुराख़ स्पष्ट दिखाई दे रहा है.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक़ विमान में उड़ान भरने के तुरंत बाद आग लग गई थी.

इस तस्वीर को खींचने वाले डेरेन होवे ने बीबीसी को बताया, "विमान में धमाका नहीं हुआ था बल्कि दस हज़ार फ़िट की ऊंचाई पर फ्यूसलाज में सुराख़ हो गया था."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)