बातचीत के लिए जिनेवा पहुंचे सीरियाई विपक्षी सदस्य

सीरियाई विपक्ष

इमेज स्रोत, AFP

सीरिया के प्रमुख विपक्ष धड़े का प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए जिनेवा पहुंच गया है.

सऊदी अरब के समर्थन वाली उच्च स्तरीय कमेटी ने संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में चल रही वार्ता का बहिष्कार करने की धमकी दी थी लेकिन शुक्रवार देर रात वो इसके लिए सहमत हो गई.

हालांकि सीरियाई विपक्ष के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे अब भी अपनी इस मांग पर अडिग हैं कि जब तक हवाई हमले और घेराबंदी ख़त्म नहीं होती है तब तक सीरिया की सरकार से कोई बात नहीं करेंगे.

इस समूह का प्रतिनिधिमंडल रविवार को संयुक्त राष्ट्र के दूत स्टेफ़ान डी मिस्तूरा से मिलेगा.

सीरिया सरकार का प्रतिनिधिमंडल

इमेज स्रोत, AP

सीरियाई सरकार का प्रतिनिधिमंडल इससे कई घंटे पहले जिनेवा पहुंच चुका था और उसने मिस्तूरा के साथ शुरुआती बातचीत की थी.

सीरिया में पिछले पांच साल से जारी गृहयुद्ध में लगभग ढाई लाख लोग मारे गए हैं और एक करोड़ दस लाख लोग विस्थापित हुए हैं.

यूरोप में चल रहे शरणार्थी संकट के लिए भी सीरिया का गृहयुद्ध सबसे बड़ा कारण है.

शनिवार को कम से कम 39 प्रवासी तुर्की से ग्रीस के लेस्बॉस द्वीप पहुंचने की कोशिश में एजियन सागर में डूब गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)