तुर्की में नाव हादसा, 39 प्रवासी डूबे

प्रवासियों की नाव डूबी

इमेज स्रोत, AP

तुर्की तटरक्षक बल का कहना है कि शनिवार को ग्रीस पहुंचने की कोशिश कर रहे 39 प्रवासियों की इजियन सागर में डूबने से मौत हो गई है. इनमें कई बच्चे भी शामिल हैं.

तुर्की के रिज़ार्ट आइवाचिक के पास समुद्र तट से 60 से अधिक लोगों को बचाया गया है.

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि डूबी नाव की तलाश के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

हज़ारों की संख्या में विस्थापित लोग उत्तरी यूरोप में शरण पाने की उम्मीद में तुर्की से ग्रीस का रुख़ कर रहे हैं.

प्रवासियों की नाव डूबी

इमेज स्रोत, AP

शरणार्थियों के मामले देखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था (आईओएम) ने शुक्रवार को कहा है कि इस साल अब तक 244 लोग भूमध्य सागर में डूब चुके हैं, जबकि 55,568 लोग इसके पार पहुंचे हैं.

आईओएम ने कहा, "जनवरी में रोज़ आने वाले लोगों की औसत संख्या लगभग उतनी ही है जितनी दो साल पहले."

कुछ दिन पहले ग्रीस के सामोस द्वीप पर प्रवासियों से भरी एक <link type="page"><caption> नाव डूबने से</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2016/01/160128_greece_migrants_drowned_hk" platform="highweb"/></link> 26 लोगों की मौत हो गई थी.

प्रवासियों की नाव डूबी

इमेज स्रोत, AFP

पिछले साल युद्ध की स्थिति, ग़रीबी और उत्पीड़न का वजह से घर छोड़ कर भाग रहे 10 लाख से अधिक लोगों ने यूरोप का रुख़ किया है जिससे यूरोप में एक तरह का <link type="page"><caption> प्रवासी संकट</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2016/01/160122_eu_to_give_3billion_to_turkey_md" platform="highweb"/></link> पैदा हो गया है.

तटरक्षक बलों का कहना है कि शनिवार को हुए हादसे का शिकार हुए लोग ग्रीस के लेसबॉस द्वीप पहुंचना चाहते थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)