सीरिया: सिलसिलेवार बम धमाके, 50 की मौत

सीरिया में धमाके

इमेज स्रोत, EPA

सीरिया में पैग़म्बर मोहम्मद की नवासी सैय्यदा ज़ैनब की मज़ार के पास हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में कम से कम 50 लोग मारे गए हैं.

सैय्यदा ज़ैनब की मज़ार शिया मुसलमानों के लिए बहुत पवित्र है.

सीरियाई सरकारी मीडिया के अनुसार दमिश्क़ के दक्षिण में हुए इन दो धमाकों में 100 से ज़्य़ादा लोग घायल भी हुए हैं.

ख़ुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाले सुन्नी चरमपंथी संगठन ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

सीरिया में सैय्यजा ज़ैनब मस्जिद के पास हुए धमाके

इमेज स्रोत, AFP

सरकारी मीडिया के अनुसार पहला धमाका कार बम से हुआ. मौक़े पर मौजूद बीबीसी संवाददाता ने बताया कि इलाक़े में जली इमारतें और कारें देखी जा सकती हैं. उन्होंने बताया कि धमाके में नष्ट हुई एक इमारत में सैन्य मुख्यालय था और उस परिसर में कई परिवार भी रहते थे.

सैय्यजा ज़ैनब मस्जिद के पास धमाके के बाद की तस्वीर

इमेज स्रोत, AFP

ये धमाके तब हुए हैं जब सीरियाई सरकार और विपक्षी गुटों के बीच, संयुक्त राष्ट्र की पहल पर, जिनेवा में बातचीत चल रही है.

सैय्यजा ज़ैनब मस्जिद के पास धमाके के बाद की तस्वीर

इमेज स्रोत, AFP

सीरिया के सरकारी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख बशर अल-जाफ़री ने आरोप लगाया है कि इस हमले से विपक्ष और चरमपंथियों के बीच रिश्ते की पुष्टि होती है.

सैय्यदा ज़ैनब मस्जिद शियाओं के लिए पवित्र स्थल है

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, सैय्यदा ज़ैनब मस्जिद शियाओं के लिए पवित्र स्थल है

इस मज़ार की अहमियत को इस बात से भी समझा जा सकता है कि लेबनान का शिया हिज़्बुल्लाह संगठन और ईरान समेत दुनिया भर के शिया लड़ाके, सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद सरकार को यही कहते हुए समर्थन दे रहे हैं कि वो सैय्यदा ज़ैनब की मज़ार की हिफ़ाज़त करना चाहते हैं.

इस मज़ार पर पिछले साल फ़रवरी में भी हमला हुआ था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)