ये मूर्तियां नहीं देख पाए रोहानी

म्यूज़ियम में मूर्ति

इमेज स्रोत, AFP

ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी की इटली यात्रा के दौरान रोम के एक म्यूज़ियम की इन मूर्तियों को ढक दिया गया.

म्यूज़ियम में मूर्ति

इमेज स्रोत, AFP

रोम के कपिटलाइन म्यूज़ियम में हसन रोहानी और इटली के प्रधानमंत्री मातेओ रेंज़ी की मुलाक़ात होनी थी.

म्यूज़ियम में मूर्ति

इमेज स्रोत, AFP

तब इन मूर्तियों को ढका गया ताकि ईरानी राष्ट्रपति के लिए कोई अप्रिय स्थिति न पैदा होने पाए.

म्यूज़ियम

इमेज स्रोत, AFP

ईरान में कड़े इस्लामी क़ानून लागू हैं इस वजह से ऐसा समझा गया कि रोहानी को ये नग्न मूर्तियां देखना गवारा नहीं होगा.

म्यूज़ियम में मूर्ति

इमेज स्रोत, AFP

हालांकि इटली में ही कई लोगों ने मूर्तियों को ढकने की आलोचना की है.

उनका मानना है कि ये मूर्तियां इटली की संस्कृति को दर्शाती हैं जो गर्व का विषय है. इन्हें इस तरह से नहीं ढकना चाहिए.