चीन-ताइवान हॉटलाइन पर हैप्पी न्यू ईयर

इमेज स्रोत, CNA
चीन और ताइवान के राजनयिकों ने कहा है कि उन्होंने दोनों देशों के बीच स्थापित हॉटलाइन पर बुधवार को पहली बार बातचीत की.
द्विपक्षीय संबंधों के प्रभारी चीनी अधिकारी ने ताइपे में मौज़ूद अपने ताइवानी समकक्ष से बातचीत कर उन्हें नए साल की शुभकामना दी.
चीन में ताइवान मामलों के कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों ने शांतिपूर्ण माहौल को बढ़ावा देने के लिए अब तक हुई प्रगति पर चर्चा की.

इमेज स्रोत, Getty
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और ताइवान के राष्ट्रपति मा ईंग-चेओ ने इस साल नवंबर में सिंगापुर में मुलाक़ात की थी.
पिछले छह दशक से अधिक समय में पहली बार दोनों देशों के नेताओं की यह पहली मुलाक़ात थी. इस बैठक में हॉटलाइन की स्थापना का फ़ैसला किया गया था.
ताइवान के मेनलैंड अफ़ेयर्स काउंसिल ने हॉटलाइन पर हुई बातचीत की पुष्टि की. लेकिन उन्होंने बातचीत का और ब्योरा देने नहीं दिया.
साल 1949 में चीनी गृह युद्ध के बाद से ताइवान की अपनी सरकार है लेकिन चीन उसे अपना एक अलग हुआ हिस्सा मानता है जिसे एक दिन चीन के साथ मिलना है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












