अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह को दीजिए इजाज़त.
कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
वड़ोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को चार विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ भारत ने सिरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
सुरभि गुप्ता, सुमंत सिंह
अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह को दीजिए इजाज़त.
कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्यूबा से 'समझौता करने' या इसके परिणाम भुगतने की बात कही है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अब वेनेज़ुएला से क्यूबा जाने वाला तेल और पैसा बंद हो जाएगा.
बीते 3 जनवरी को वेनेज़ुएला की राजधानी में की गई एक कार्रवाई में अमेरिकी सुरक्षा बलों ने वेनेज़ुएला के नेता निकोलस मादुरो को 'पकड़ लिया था'. इसके बाद अब ट्रंप ने क्यूबा पर अपना ध्यान केंद्रित किया है.
वेनेज़ुएला, क्यूबा का लंबे समय से सहयोगी रहा है. माना जाता है कि वेनेज़ुएला से क्यूबा को रोज़ाना क़रीब 35,000 बैरल तेल भेजा जाता है. हालांकि ट्रंप ने कहा है कि यह अब बंद हो जाएगा.
उन्होंने रविवार को ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, "क्यूबा कई सालों तक वेनेज़ुएला से मिलने वाले भारी मात्रा के तेल और पैसे पर जीता रहा. इसके बदले क्यूबा ने वेनेज़ुएला के पिछले दो तानाशाहों को 'सुरक्षा सेवाएं' दीं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा."
उन्होंने लिखा, "अब क्यूबा को कोई तेल या पैसा नहीं जाएगा. मैं उन्हें ज़ोर देकर यह सुझाव दे रहा हूं कि वे देर होने से पहले समझौता कर लें."
ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि समझौते की शर्तें क्या होंगी या क्यूबा को किन नतीजों का सामना करना पड़ सकता है.
क्यूबा बीते कई सालों से मादुरो को उनकी निजी सुरक्षा मुहैया कराता रहा है. क्यूबा की सरकार ने कहा है कि वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास में की गई अमेरिकी कार्रवाई के दौरान उसके 32 नागरिक मारे गए.

इमेज स्रोत, Shammi MEHRA / AFP via Getty
वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को चार विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सिरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
301 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 49 ओवरों में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. विराट कोहली ने सबसे अधिक 93 रन बनाए.
उनके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 56, श्रेयस अय्यर ने 49 और रोहित शर्मा ने 26 रन की पारी खेली.
अंत में केएल राहुल ने टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 29 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.
इस मैच के दौरान विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 28 हज़ार रन भी पूरे किए. इसके साथ ही उन्होंने रनों के मामले में पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है.
अब वह सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं.
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी. न्यूज़ीलैंड की टीम ने 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 300 रन बनाए थे.
संबंधित कहानियां:

इमेज स्रोत, Iranian Presidency/Anadolu via Getty
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने देश की मौजूदा स्थिति को लेकर ईरानी टेलीविज़न पर एक संबोधन दिया है. इस दौरान उन्होंने बीते साल इसराइल के साथ चले युद्ध का भी ज़िक्र किया.
बीबीसी फ़ारसी सेवा के मुताबिक़, पेज़ेश्कियान ने कहा कि बीते साल 12 दिन चले युद्ध में इसराइल का लक्ष्य ईरान को "अराजकता" में धकेलना था.
ईरानी राष्ट्रपति ने आगे कहा, "उन्होंने देश के अंदर और बाहर लोगों के एक समूह को ट्रेनिंग दी और विदेशों से आतंकवादियों को देश में लाए. उन्होंने मस्जिदों और बाज़ारों को जलाया."
पेज़ेश्कियान ने ईरान की मौजूदा स्थिति को लेकर कहा कि कुछ लोग जो "जनता के बीच के नहीं हैं और इस देश के नहीं हैं" उन्होंने राइफ़लों और मशीनगनों से लोगों की हत्याएं कीं. "उन्होंने कुछ लोगों के सिर काट दिए, कुछ को आग के हवाले कर दिया."
पेज़ेश्कियान ने कहा कि अमेरिका और इसराइल इन "दंगाइयों" से कह रहे हैं, "आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं."
अपने संबोधन के दौरान पेज़ेश्कियान ने ईरान के लोगों से मदद भी मांगी और उनसे "अराजकता" को रोकने की अपील की.
ईरान के अधिकारियों का कहना है कि "निर्देशित" और "प्रशिक्षित" लोग जनता पर गोलियां चला रहे हैं और घरों और संपत्तियों को नष्ट कर रहे हैं.
इस बीच, ईरान में इंटरनेट पूरी तरह से बंद है.
इससे पहले नॉर्वे स्थित ईरानी मानवाधिकार संगठन का कहना है कि विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 192 लोग मारे गए हैं. वहीं पेज़ेश्कियान ने कहा, "इन हत्याओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है."

इमेज स्रोत, Shammi MEHRA / AFP via Getty
भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहले वनडे मैच में शतक से चूक गए हैं. वह 93 रन बनाकर काइल जेमीसन की गेंद पर आउट हुए.
विराट कोहली को जेमीसन ने माइकल ब्रेसवेल के हाथों कैच कराया.
इससे पहले विराट कोहली ने इसी पारी में 28 हज़ार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का कीर्तिमान भी अपने नाम किया.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों के मामले उन्होंने पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा को पीछे छोड़ गिया है. अब वह सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं.
न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 301 रन का लक्ष्य रखा है.
संबंधित कहानियां:

इमेज स्रोत, Asif Ali
उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्या मामले को लेकर रविवार को विभिन्न राजनीतिक संगठनों की ओर से बंद बुलाया गया था. राज्य में बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला.
यह बंद पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और मामले में कथित वीआईपी की भूमिका की निष्पक्ष जाँच के लिए सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जाँच की माँग को लेकर बुलाया गया था.
राज्य में बंद का कहीं पूरा तो कहीं आंशिक असर देखने को मिला. कई क्षेत्रों में बाज़ार बंद रहे, जबकि कुछ स्थानों पर सामान्य गतिविधियां जारी रहीं.
कांग्रेस, उत्तराखंड महिला मंच, उत्तराखंड क्रांति दल सहित विभिन्न संगठनों और लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
अंकिता भंडारी हत्या मामले में पारदर्शी सीबीआई जाँच और 'वीआईपी कौन था?' जैसी माँगों के साथ लोग सड़कों पर उतरे.

इमेज स्रोत, Asif Ali
उत्तराखंड महिला मंच की संयोजक कमला पंत ने बंद को सफल बताया.
उन्होंने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी से कहा, "आज के बंद का ख़ास मक़सद यह था कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई की जाँच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हो, जिसका सरकार ने उल्लेख नहीं किया है. इसलिए मुख्यमंत्री द्वारा सीबीआई जाँच की संस्तुति दिए जाने के बाद भी बंद का आह्वान जारी रखा गया."
उन्होंने कहा, "वीआईपी का मुद्दा सीबीआई की जाँच के केंद्र में होना चाहिए. साथ ही वनंतरा रिसॉर्ट से साक्ष्य मिटाने वाले भी सामने आने चाहिए."
कांग्रेस पार्टी ने बंद को पूर्ण समर्थन और सहयोग दिया. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी से कहा, "गढ़वाल में बंद पूरी तरह सफल रहा, जबकि कुमायूँ में इसका आधा-आधा असर देखने को मिला. देहरादून में आंशिक रूप से बाज़ार खुले रहे."

इमेज स्रोत, Asif Ali
गरिमा मेहरा ने कहा, "इस बंद के ज़रिए हमने यह बताने की कोशिश की है कि इस मामले में न्याय पूरा चाहिए, न कि अधूरा. क्योंकि जिन लोगों पर आरोप लगे हैं वे सत्तारूढ़ दल से हैं और सीबीआई भी केंद्रीय एजेंसी है जहां भाजपा की सरकार है."
उन्होंने कहा, "बहुत संभावना है कि रसूखदार लोग जांच को प्रभावित कर सकते हैं. सीबीआई की जांच 'वीआईपी' को केंद्र में रखकर किए जाने की आवश्यकता है."
संयुक्त संघर्ष मंच से जुड़े मोहित डिमरी ने कहा कि सभी संगठनों ने एक स्वर में स्पष्ट किया है कि जब तक अंकिता भंडारी हत्या की जाँच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई से नहीं कराई जाती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

इमेज स्रोत, Shammi MEHRA / AFP via Getty
भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28 हज़ार रन पूरे हो गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि वडोदरा में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहले वनडे मैच में हासिल की.
इसके अलावा उन्होंने रनों के मामले में पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है. कोहली अंतरराष्ट्रीय रनों के मामले में अब सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं.
ईएसपीएन के मुताबिक़, सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34,357 रन हैं, जबकि कुमार संगकारा के 28,016 रन हैं.
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ रविवार को वडोदरा में खेले जा रहे वनडे मैच से पहले कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,975 रन थे. इस मैच में कोहली अर्धशतक जमाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं.
न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 301 रन का लक्ष्य रखा है.

इमेज स्रोत, MAHSA / Middle East Images / AFP via Getty Images
नॉर्वे स्थित ईरानी मानवाधिकार संगठन ने रविवार को दावा किया कि ईरान में दो हफ़्ते से चल रहे विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 192 लोग मारे गए हैं.
बीबीसी फ़ारसी सेवा के मुताबिक़, मानवाधिकार संगठन ने कहा है कि कम से कम 192 प्रदर्शनकारियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि सही संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है.
संगठन का तर्क है कि देश में एक दिन तक इंटरनेट सेवा बंद रहने से आँकड़ों को वेरिफ़ाई करने की प्रक्रिया बाधित हुई है.
ईरानी मानवाधिकार संगठन ने भी कुछ सूत्रों के अनुमानों का हवाला देते हुए कहा है कि मृतकों की संख्या सैकड़ों में या शायद 2,000 से अधिक हो सकती है.
मानवाधिकार संगठन ने प्रदर्शनकारियों की मौत में बढ़ोतरी पर चिंता जताई है और इस पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल प्रतिक्रिया की अपील की है.

इमेज स्रोत, EPA
ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में फैली बुशफायर (झाड़ियों या जंगलों में आग) की घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 300 घरों को नुक़सान पहुंचा है.
बीते कई दिनों से देश के कई हिस्सों में आग भड़क रही है. सबसे ज़्यादा असर विक्टोरिया राज्य में पड़ा है, हालांकि न्यू साउथ वेल्स भी इसकी चपेट में है. एक अनुमान के मुताबिक़, ग्रेटर लंदन के क्षेत्रफल से लगभग दोगुना इलाक़ा अब तक जल चुका है.
विक्टोरिया में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. हज़ारों दमकलकर्मी और 70 से ज़्यादा विमान आग पर काबू पाने में जुटे हैं. एक दर्जन से ज़्यादा इलाक़ों में लोगों को अपने घर छोड़ने की सलाह दी गई है.
अधिकारियों को आशंका है कि बेहद गर्म, सूखे और तेज़ हवा वाले मौसम की वजह से आग कई हफ़्तों तक जलती रह सकती है.

इमेज स्रोत, AAP/Michael Currie via REUTERS
विक्टोरिया की प्रीमियर जैसिंटा एलन ने बताया कि प्रांत में इस समय 30 जगहों पर आग लगी हुई है, जिनमें से दस जगहों को लेकर ख़ास चिंता है. उन्होंने कहा कि रविवार सुबह आठ बजे तक राज्य में 3,50,000 हेक्टेयर इलाक़ा जल चुका था.
पुलिस के मुताबिक़, मेलबर्न से करीब 110 किलोमीटर उत्तर में लॉन्गवुड कस्बे के पास एक गांव में इंसानी अवशेष मिले हैं. मृत व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

इमेज स्रोत, Morteza Nikoubazl/NurPhoto via Getty
ईरानी संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाग़र ग़लीबाफ़ ने कहा है कि अगर अमेरिका ईरान पर हमला करता है, तो इसराइल और अमेरिकी सैन्य ठिकानों को "वैध लक्ष्य" माना जाएगा.
बीबीसी उर्दू सेवा के मुताबिक़, संसद सत्र में बोलते हुए ग़लीबाफ़ ने कहा कि ईरान अपनी रक्षा रणनीति को केवल जवाबी कार्रवाई तक सीमित नहीं रखेगा, बल्कि "स्पष्ट और व्यावहारिक ख़तरों" के आधार पर कार्रवाई भी करेगा.
उन्होंने कहा कि यह संदेश राष्ट्रपति ट्रंप और उनके सहयोगियों के लिए है कि वे "ग़लत अनुमान न लगाएं".
ग़लीबाफ़ ने दावा किया कि ईरान वर्तमान में अमेरिका और इसराइल के ख़िलाफ़ चार मोर्चों पर लड़ रहा है. ये मोर्चे हैं- आर्थिक, बौद्धिक, सैन्य और आतंकवाद.
इस बीच अमेरिकी मीडिया का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में प्रदर्शनकारियों पर हुई कार्रवाई के बाद सैन्य विकल्पों पर विचार किया है, लेकिन अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है.
ट्रंप ने शनिवार को सोशल मीडिया पर कहा था कि ईरान "आज़ादी चाहता है" और अमेरिका "मदद करने के लिए तैयार है".

इमेज स्रोत, Shammi MEHRA / AFP via Getty
न्यूज़ीलैंड ने पहले वनडे मुक़ाबले में भारत के सामने 301 रन का टारगेट रखा है. न्यूज़ीलैंड की ओर से डैरेल मिचेल ने सबसे अधिक 84 रन बनाए.
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी. न्यूज़ीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुक़सान पर 300 रन बनाए.
डैरेल मिचेल के अलावा हेनरी निकलस ने 62 और डेवोन कॉनवे ने 56 रन की पारी खेली.
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट झटके. वहीं कुलदीप यादव के खाते में एक विकेट गया.
तीन मैचों की वनडे सिरीज़ का यह पहला मैच वडोदरा में खेला जा रहा है.

इमेज स्रोत, FB/Prashant Tamang
गायक और अभिनेता प्रशांत तमांग का रविवार को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 43 साल के थे.
प्रशांत तमांग के क़रीबी दोस्त और गायक महेश सेवा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से उनकी मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्रशांत की मौत उनके जनकपुरी स्थित घर पर हुई.
उन्होंने कहा, "आज सुबह क़रीब 9 बजे दिल्ली में उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने से तमांग की मौत हुई. परिवार के लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके असमय निधन से मैं स्तब्ध हूं. कुछ दिन पहले ही मेरी उनसे बात हुई थी और वह पूरी तरह स्वस्थ थे."
प्रशांत तमांग ने 'इंडियन आइडल 3' में जीत से अपनी पहचान बनाई थी. उन्हें 'पाताल लोक 2' जैसी सीरीज़ में उनके अभिनय के लिए भी सराहा गया.
तमांग की मौत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुख जताया है.
ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, "'इंडियन आइडल' से लोकप्रियता हासिल करने वाले और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखने वाले कलाकार प्रशांत तमांग के आज हुए अचानक और असमय निधन से दुखी हूं."
उन्होंने कहा, "दार्जिलिंग की पहाड़ियों से जुड़ाव और एक समय कोलकाता पुलिस से उनका संबंध उन्हें बंगाल में हमारे लिए विशेष तौर पर प्रिय बनाता था. मैं उनके परिवार, दोस्तों और उनके असंख्य चाहने वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं."

इमेज स्रोत, ANI
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं.
अखिलेश यादव ने दावा किया कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग ने एसआईआर के बाद दो अलग आँकड़े पेश किए हैं.
उन्होंने कहा, "केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटर लिस्ट का एआईआर कराया. उसी समय राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट का एसआईआर कराया. दोनों एसआईआर प्रक्रिया समान बीएलओ ने पूरी की."
अखिलेश यादव ने दावा किया, "विधानसभा चुनाव के लिए एसआईआर के बाद पूरे प्रदेश के मतदाताओं की संख्या 2.89 करोड़ कम होकर 12.56 करोड़ ही रह गई. वहीं पंचायत चुनाव के लिए एसआईआर के बाद ग्रामीण मतदाताओं की संख्या 40 लाख बढ़कर 12.69 करोड़ हो गई."
पूर्व मुख्यमंत्री ने निर्वाचन आयोग से सवाल किया, "दोनों में कौन सा एसआईआर सही है, क्योंकि दोनों आँकड़े एक साथ सही नहीं हो सकते."
उत्तर प्रदेश में एसआईआर के बाद 6 जनवरी को निर्वाचन आयोग ने ड्राफ़्ट मतदाता सूची जारी की थी. इस सूची में राज्य के 12 करोड़ 55 लाख से अधिक मतदाता दर्ज किए गए हैं. यह संख्या पिछली मतदाता सूची के मुक़ाबले क़रीब 2 करोड़ 89 लाख कम है.
निर्वाचन आयोग के मुताबिक़, इनमें 46.23 लाख मतदाता मृत पाए गए हैं, जबकि 2.17 करोड़ मतदाता स्थानांतरित हो चुके हैं या तो स्थायी रूप से कहीं और जा चुके हैं. कटे हुए नामों में 25.47 लाख नाम डुप्लिकेट पाए गए हैं.

इमेज स्रोत, ANI
अयोध्या के राम मंदिर परिसर में एक व्यक्ति के कथित तौर पर नमाज़ पढ़ने की कोशिश के मामले में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने सुरक्षा व्यवस्था में चूक की बात से इनकार किया है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में 'सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं हुई' है.
पीटीआई के मुताबिक़ डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा, "एक व्यक्ति अंदर गया था और जैसा कि आप जानते हैं कि वहाँ पर कोई जाति या धर्म देखकर दर्शन नहीं होते हैं. उस व्यक्ति ने जो भी आपत्तिजनक हरकत की, उसके बाद तत्काल उसे (पुलिस) चौकी पर लाया गया और उसका वेरिफ़िकेशन किया गया."
उन्होंने कहा, "इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इसमें सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं है."

इमेज स्रोत, ANI
क्या है मामला?
जम्मू-कश्मीर के एक व्यक्ति को अयोध्या में राम मंदिर परिसर के भीतर कथित तौर पर नमाज़ पढ़ने की कोशिश के बाद हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक़, यह घटना शुक्रवार की है.
अधिकारियों का कहना है कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति राम मंदिर परिसर में कथित तौर पर नमाज़ पढ़ने की कोशिश कर रहा था. जब उसे रोका गया तो "उसने नारे लगाए, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हुई."
एसपी सुरक्षा बलरामचारी दुबे के मुताबिक़, "व्यक्ति की पहचान कश्मीर के शोपियां ज़िले के निवासी अहमद शेख़ के रूप में हुई है."
नाम न सार्वजनिक करने की शर्त पर एक पुलिसकर्मी ने बीबीसी को बताया कि अहमद शेख़ के परिवार का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार हैं. परिवार ने अपने दावे के समर्थन में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सा विभाग के मेडिकल रिकॉर्ड भी साझा किए हैं.

इमेज स्रोत, ANI
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली के पास चालौंठी क्षेत्र में कई लोगों को अपना घर खाली करना पड़ा है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से की जा रही भारी ब्लास्टिंग की वजह से कम से कम 15 घरों में दरारें आई हैं.
वहीं, इस बीच प्रशासन ने तुरंत इमारतें खाली कराईं और पूरे निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है.
शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया, "देर रात सूचना मिलने पर प्रभावित घरों को खाली करवाया गया है. पूरे निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है.”
यह घटना भट्ठाकुफर और संजौली के बीच बन रही सुरंग से जुड़ी है.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि अनियंत्रित ब्लास्टिंग से नाज़ुक फिलाइट चट्टानों में कैविटी बन गई, जिससे इमारतों और सड़कों में दरारें पड़ गईं. तीन दिन पहले से हल्की दरारें दिख रही थीं, लेकिन शुक्रवार की रात स्थिति बिगड़ गई.
इस कड़ाके की ठंड (तापमान 1 डिग्री सेल्सियस के आसपास) में 15 घरों के परिवारों को बाहर निकाला गया. कुछ लोग सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर हुए, जबकि कुछ ने रिश्तेदारों के पास या होटलों में शरण ली.

इमेज स्रोत, Saurabh Chauhan
स्थानीय निवासी प्रिया ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी को बताया, "हम 15 साल से यहां किराए पर रह रहे हैं. एनएचएआई से पहले शिकायत की गई थी, लेकिन तब उन्होंने कहा कोई समस्या नहीं. अब इमारत गिर सकती है."
नगर निगम पार्षद ममता चंदेल ने कहा, "एनएचएआई द्वारा किए जा रहे सुरंग कार्य के कारण घरों और सड़कों में नई दरारें पड़ गई हैं. प्रशासन पूरा सहयोग करने की कोशिश कर रहा है. तीन इमारतें गंभीर रूप से प्रभावित हुई हैं. रात में ब्लास्टिंग इसका मुख्य कारण है."
राज्य के पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा, "ब्लास्टिंग से दरारें आ रही हैं. ब्लास्टिंग पर तुरंत रोक लगाने के सख़्त निर्देश जारी किए गए हैं."

इमेज स्रोत, Saurabh Chauhan
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया, "एसडीएम शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है, जो एक हफ़्ते में नुक़सान की विस्तृत आकलन रिपोर्ट पेश करेगी."
"इस रिपोर्ट के आधार पर प्रभावितों को मुआवज़ा दिया जाएगा. स्टेट जियोलॉजिस्ट भी कारणों की जांच कर रहे हैं. फिलहाल फोरलेन निर्माण कार्य पूरी तरह से रोक दिया गया है."
एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर सदानंद मोहंती ने कहा कि इस घटना की जांच चल रही है.
अब तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.
अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

इमेज स्रोत, ANI
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और सांसदअसदुद्दीन ओवैसी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधा है.
ओवैसी ने कहा है कि हिमंत बिस्वा सरमा की 'सोच छोटी' है.
सीएम सरमा ने ओवैसी के 'हिजाब पहनने वाली बेटी के प्रधानमंत्री बनने' वाले बयान पर शनिवार को कहा था कि'भारत का प्रधानमंत्री हमेशा एक हिन्दू व्यक्ति ही होगा.'
सीएम सरमा के बयान पर रविवार को सवाल पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा, "उन्होंने संविधान की कसम खाई है. संविधान में कहां लिखा है? वो (हिमंत बिस्वा सरमा) पाकिस्तान की मानसिकता रखते हैं."
"पाकिस्तान के संविधान में लिखा है कि एक ही समुदाय का व्यक्ति ही उस देश का प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बन सकता है. हमारे देश में बाबासाहेब आंबेडकर ने संविधान दिया है. उनके पास हिमंत बिस्वा सरमा से ज़्यादा दिमाग था...ज़्यादा पढ़े-लिखे थे."
ओवैसी ने कहा, "यह देश किसी एक मज़हब या एक समुदाय का नहीं है. ये देश की खूबसूरती है कि जो किसी भगवान या अल्लाह को नहीं मानता, ये देश उसका भी है. उनकी (असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की) सोच छोटी है, वो छोटे दिमाग के आदमी हैं, इसलिए वे ऐसी छोटी-छोटी बातें करते हैं."
ओवैसी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में एक रैली के दौरान कहा था, "बाबासाहेब आंबेडकर का संविधान कहता है कि कोई भी भारत का नागरिक वज़ीर-ए-आज़म (प्रधानमंत्री), मुख्यमंत्री या मेयर बन सकता है. मेरा ख़्वाब है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी इस देश की वज़ीर-ए-आज़म बनेगी."
ओवैसी के इस बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "संवैधानिक तौर पर कोई रोक नहीं है. कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है. लेकिन भारत एक हिन्दू राष्ट्र है, हिन्दू सभ्यता है और हमें पूरा भरोसा है कि भारत का प्रधानमंत्री हमेशा एक हिन्दू व्यक्ति ही होगा."

इमेज स्रोत, ANI
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सिरीज़ के पहले मैच में भारत ने टॉस जीत लिया है.
भारतीय टीम ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है.
मेडिकल वजहों से विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इस सिरीज़ से बाहर हो गए हैं और ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया गया है.
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
न्यूज़ीलैंड टीम की प्लेइंग इलेवन
डेवन कॉन्वे, हेनरी निकल्स, विल यंग, डैरिल मिचेल, ग्लेन फ़िलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़ैकरी फ़ॉक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमीसन, आदित्य अशोक.
ये मैच वडोदरा के बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 14 जनवरी और तीसरा मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा.
क्या आप अभी-अभी बीबीसी हिन्दी के इस लाइव पेज से जुड़े हैं?
जानिए अब तक की 5 बड़ी ख़बरें-

इमेज स्रोत, Getty Images
नॉर्वेजियन नोबेल इंस्टीट्यूट ने एक बयान में कहा है कि नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा होने के बाद इसे वापस, ट्रांसफ़र या दूसरों के साथ साझा नहीं किया जा सकता.
यह बयान तब आया, जब वेनेज़ुएला की विपक्षी नेता मरिया कोरीना मचादो ने कहा कि वह यह पुरस्कार अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को देना या उनके साथ शेयर करना चाहेंगी. मचादो ने सोमवार को फ़ॉक्स न्यूज़ से ये बात कही थी.
इसके बाद शुक्रवार को नॉर्वेजियन नोबेल इंस्टीट्यूट ने बयान जारी किया, "एक बार नोबेल पुरस्कार की घोषणा हो जाने के बाद, इसे वापस नहीं लिया जा सकता, न ही इसे शेयर किया जा सकता है, और न ही इसे दूसरों को ट्रांसफ़र किया जा सकता है."
इसमें कहा गया, "नॉर्वेजियन नोबेल कमेटी इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी कि शांति पुरस्कार विजेता पुरस्कार मिलने के बाद क्या कहते हैं और क्या करते हैं. कमेटी का काम सिर्फ़ नॉमिनेटेड उम्मीदवारों के काम और कोशिशों का मूल्यांकन करना है, जब तक यह तय नहीं हो जाता कि किसी खास साल के लिए नोबेल शांति पुरस्कार किसे दिया जाएगा."
इंस्टीट्यूट ने कहा कि नोबेल पुरस्कार की एक बार घोषणा हो जाने के बाद ये फ़ैसला हमेशा के लिए मान्य होता है.