ग्रीस के पास नाव हादसे, 42 प्रवासी डूबे

ईजियन सागर में दो अलग-अलग नावों के डूबने से कम से कम 42 प्रवासियों के डूबने की ख़बर है.
इनमें से एक नाव ग्रीस के कालोलिमनॉस द्वीप समूह की तरफ़ आ रही थी, जिसमें बैठे 34 लोग डूब गए. इनमें 11 बच्चे थे.
दूसरी घटना में आठ लोग फ़ार्माकोनिसी द्वीप के पास डूब गए.

इमेज स्रोत, AP
पिछले साल यूरोप में क़रीब 10 लाख प्रवासी पहुँचे थे. इनमें से तुर्की से ग्रीस तक पहुँचते पहुँचते 700 मारे गए थे.
जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल इस मुद्दे पर बात करने के लिए शुक्रवार को बर्लिन में तुर्की के प्रधानमंत्री एहमेत दावुतोग्लु से मुलाक़ात कर रही हैं.

इमेज स्रोत, AP
गुरुवार को फ्रांस के प्रधानमंत्री मेनुएल वाल्स ने चेतावनी दी थी कि यूरोप के प्रवासी संकट से यूरोपियन यूनियन पर दबाव बढ़ गया है.
वाल्स ने बीबीसी से कहा था कि यूरोप उन सभी शरणार्थियों को नहीं ले सकता, जो इराक़ और सीरिया में युद्धग्रस्त इलाक़ों से भाग रहे हैं. उनका कहना था कि अगर वो ऐसा करता है तो इससे ‘हमारे समाज अस्थिर’ हो सकते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












