हज़ारों क्यूबाई प्रवासी जाएंगे अमरीका

इमेज स्रोत, AFP
मध्य अमरीकी देशों के बीच हुए एक समझौते के तहत कोस्टा रिका में फंसे सात हज़ार से अधिक क्यूबाई प्रवासियों को अमरीका जाने की इजाज़त दी जाएगी.
क्यूबा सरकार के अनुसार 14 नवंबर से ही हज़ारों क्यूबाई प्रवासी कोस्टा रिका की सीमा पर रह रहे हैं.
उन्हें एल साल्वाडोर से हवाई मार्ग से लाकर बसों के ज़रिए अमरीका भेजा जाएगा. अमरीकी कानून क्यूबाई प्रवासियों को प्राथमिकता देता है. अगर वह ज़मीनी रास्ते से आते हैं तो उन्हें देश में प्रवेश करने और घुसने और रहने की अनुमति के लिए आवेदन करने दिया जाता है.
जिन लोगों को समुद्र के रास्ते में रोका जाता है, उन्हें 'वेट फुट ड्राई फुट' नाम की विशेष अप्रवासी नीति के तहत वापस भेज दिया जाता है.

इमेज स्रोत, Reuters
मौजूदा संकट नवंबर में शुरू हुआ जब क्यूबा के नज़दीकी सहयोगी निकारागुआ ने कोस्टा रिका से आने वाले हजारों प्रवासियों को अपने यहां लेने से मना कर दिया था.
जब तक निकारागुआ ने क्यूबा के प्रवासियों को रोका नहीं था तब तक वे कोलंबिया, पनामा और कोस्टा रिका के जरिए सफ़र कर रहे थे. अब उनका ये आवागमन कोस्टा रिका और निकारागुआ के बीच तनाव का कारण बन चुका हैं.
रविवार को वेटिकन सेंट पीटर्स स्कावयर में पोप फ्रांसिस ने भी मध्य अमरीका देशों से इस संकट से निपटने के लिए उदारता दिखाने की अपील की थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












