10 लाख प्रवासी पहुंचे यूरोप

इमेज स्रोत, AP
इस साल ज़मीन और समु्द्री रास्ते से होते हुए अवैध रूप से यूरोप पहुंचने वाले प्रवासियों और शरणार्थियों की संख्या 10 लाख पार कर चुकी है.
प्रवासन के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन (आईओएम) की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस संख्या में चार गुना का इज़ाफा हुआ है.
इसमें से क़रीब आठ लाख प्रवासियों ने समुद्री रास्ता चुना है जो तुर्की से ग्रीस आए हैं.
प्रवासियों के इतनी बड़ी संख्या में यहां आने की वजह से यूरोपियन यूनियन के देशों के बीच राजनीतिक अनबन भी हुई है.
हंगरी और स्लोवाकिया जैसे देशों ने यूरोपियन कोर्ट आॅफ जस्टिस में प्रवासियों के लिए ईयू द्वारा बनाए गए नियमों को चुनौती दी है.

इमेज स्रोत, AP
वहीं कई प्रवासी और शरणार्थी इस कोशिश में लगे हुए हैं कि उन्हें जर्मनी या फिर स्वीडन जैसे समृद्ध देशों में शरण मिल जाए.
आईओएम की इस रिपोर्ट में ग्रीस, बुल्गेरिया, इटली, स्पेन, माल्टा और साइ्प्रस से आने वाले शरणार्थियों को शामिल किया गया है.
इसके आंकड़ों के अनुसार भूमध्य सागर को पार करने वाले आधे से ज़्यादा शरणार्थी सीरिया से, 20 प्रतिशत अफग़ानिस्तान और 7 प्रतिशत ईराक से थे.
वहीं एक अन्य घटना में मंगलवार को 11 प्रवासी और डूब गए जिसके बाद आईओएम के अनुसार मरने या फिर लापता प्रवासियों की संख्या अब 3695 हो गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












