ग्रीस में शरणार्थियों के लिए आवास समझौता

इमेज स्रोत, AFP

यूरोपीय शरणार्थियों को रियायती दर पर आवास उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को ग्रीस में एक समझौता होने वाला है.

ग्रीस सरकार, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी और यूरोपीय समिति के बीच होने वाले समझौते से एथेंस आए 23 हज़ार नए शरणार्थियों के लिए आवास का प्रबंध करने में मदद मिलेगी.

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी निजी और ख़ाली फ़्लैटों में किराया चुकाने में प्रवासियों की मदद करेगी.

इमेज स्रोत, Reuters

अतिरिक्त 80 हज़ार प्रवासियों को इस सर्दी में अभी ग्रीस और बाल्कन क्षेत्र में, अधिकांशतः गर्म टेंटों में, रहने की जगह मिलनी बाकी है.

अधिकारी एथेंस में बड़ी संख्या में आ रहे शरणार्थियों से निपटने की कोशिश कर रहा है क्योंकि बाल्कन देशों ने उत्तर की ओर अपने सारे रास्ते बंद कर दिए हैं.

इमेज स्रोत, AP

ग्रीस प्रधानमंत्री एलेलिक्स त्सीप्रास ने पिछले सप्ताह कहा था कि उनका देश पूरी मानवता और एकजुटता के साथ शरणार्थी संकट सुलझाने की कोशिश कर रहा है.

उन्होंने कुछ यूरोपीय देशों की ओर से उठाई गई दीवारों और लोहे की जालियों की भी आलोचना की थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>